शहर के विभिन्न गणमान्य को रक्षा सूत्र बांधकर राजयोग मेडिटेशन सिखाया गया

0
286

कांटा टोली , रांची, झारखंड: ब्रह्माकुमारीज संस्थान, राजयोग मेडिटेशन सेवाकेंद्र कांटा टोली , रांची, झारखंड  के द्वारा “दिव्य ईश्वरीय रक्षाबंधन एवं राजयोग मेडिटेशन कार्यक्रम” शहर के विभिन्न गणमान्य को ईश्वरीय रक्षा सूत्र बांधकर राजयोग मेडिटेशन सिखाया गया इस क्रम में केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन ने कही कि हम सभी ईश्वरीय रक्षा सूत्र बांधकर सभी आत्मा भाइयों को यह स्मृति दिलाते हैं कि सच्चे अर्थों में रक्षा हमारे जीवन में पवित्रता ही करता है ।पवित्र भाई बहनों का रिश्ता है अटूट है । पवित्रता ही हमारी रक्षा करता है ‌इसलिए  हम सभी भाई बहनों को पवित्र बनने का दृढ़ संकल्प करना चाहिए, पवित्रता ही विषम परिस्थितियों में ईश्वर हमारी सुरक्षा प्रदान करते है ।
ब्रह्माकुमारी रीना बहन ने राजयोग मेडिटेशन के बारे में जानकारी देते हुए कही कि मेडिटेशन मानव जीवन में तनाव कम करने का आधार है। परमात्मा स्वयं राज योग सिखाने के आये हैं।जिस योग का वर्णन शास्त्रों में है।  सर्व श्रेष्ठ योग राजरोग है, राजयोग की विद्या सभी को अवश्य सीखना चाहिए सात दिवसीय राजयोग कोर्स सीखने के पश्चात जीवन में हम सत्य ज्ञान  से प्रकाशित हो जाते हैं अतः ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र में सुबह व शाम को पधार कर के राजयोग एक घंटा अवश्य सीखें ब्रह्माकुमारी बहनों ने ईश्वरीय रक्षा सूत्र बांधकर सभी भाई बहनों के लिए सुखी जीवन एवं तनाव मुक्त जीवन जीने की परमात्मा शिव से शुभकामना की।
बीके रामदेव ने पवित्र माह सावन के बारे में सभी भाई बहनों को जानकारी दिया कि  ईश्वरीय रक्षाबंधन एवं राजयोग मेडिटेशन कराया जाता है सभी भाई बहनों को राजयोग मेडिटेशन अवश्य सीखना चाहिए ईश्वर से रक्षा उन्हीं का हो सकता है जो परमात्मा के नियम और मर्यादाओं की रक्षा करते हैं हमें इस विद्या को अवश्य सीखना चाहिए वर्तमान समय कलयुग के अंत समय सतयुग के आदिकाल पुरुषोत्तम संगम युग चल रहा है।हम सभी युग परिवर्तन काल से गुजर रहे हमें इस अंतिम समय में परमात्मा शिव से सर्व शक्तियां और अविनाशी ज्ञान खजाना अवश्य प्राप्त कर लेना चाहिए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें