बालागाम,गुजरात: आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर प्रोजेक्ट के अंतर्गत आत्म निर्भर किसान अभियान का भीनमाल (RJN) सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका बीके गीता बहन जी एवं केशोद (गुजरात) सेवा केंद्र के मुख्य संचालिका बीके रूपा बहन जी ने कलष और पट्टा देखकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्या वनिता बहन वाढेर, जिलामहिला मोर्चा के प्रमुख प्रवीण पटेल, हाईस्कूल केलवणी मंडल के प्रमुख धीरु भाई।
आत्म निर्भर किसान अभियान का शुभारंभ किया
RELATED ARTICLES