डोभी,मध्य प्रदेश। आजादी 75वर्ष पूर्ण होने की खुशी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय डोभी जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश द्वारा मनाया । अमृत महोत्सव का जश्न हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत दुसरे दिन सेवाकेंद्र पर बहुत ही उमंग उत्साह के साथ आजादी का जश्न मनाया गया। ग्राम की मुख्य सड़कों पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश भक्तिभाव में रैली निकाली गई, जिसमें बीके प्रीति दीदी, बीके अनुपमा दीदी, बीके अनु दीदी सहित ग्राम के अनेक भाई – बहन शामिल हुए। सभी के हाथ में तिरंगा झंडा था रिमझिम बारिश में देश भक्ति गीतों के साथ चल रही रैली में भारत माता का बहुत ही सुंदर दृश्य लग रहा था। सभी के अन्दर देशभक्ति प्रेम चेहरे से झलक रहा था । बीके प्रीति दीदी ने बहुत सुंदर आजादी को लेकर ,वीर जवानों की क़ुरबानी को याद किया। तिरंगे का महत्व बताते हुए कहा कि अत्यंत खुशी और गौरव की बात है जो हमको हर घर मे तिरंगा फहराने का शौभाग्य मिला है, हर्ष और उल्लास देश प्रेम की भावना और सम्मान के साथ तिरंगा फहराए, ध्यान रखे इसको झुकने नही देना , न नीचे गिरने देना, गन्दा होने पर इधर -उधर नही फैंकना , तिरंगे के ऊपर दूसरा कोई झंडा नही लगाना है। यह तिरंगा हमारी आन ,वान और शान है। इसका रिंचक मात्र भी सम्मान कम न हो ।तिरंगे में तीन रंग है ,केसरिया रंग बलिदान का प्रतिक है ,सफ़ेद रंग शुद्धता ,पवित्रता व शांति का प्रतिक है और हरा रंग हरियाली सम्रद्धि का प्रतिक है । ये तीनों ही विशेषता हर भारतीय के अन्दर भरी है ,भारत समृद्ध और संपन्न देश था इसलिए ही तो सभी ने भारत पर ही आक्रमण किया | अशोक चक्र निरंतर आगे बढ़ते रहने का प्रतिक है । हम भारतीय है ये हमें गर्व होना चाहिए । देशभक्ति का बहुत सुंदर नृत्य बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए ,तो सभी की आखें नम हो गई। सभी ने बहुत ही सम्मान और प्रेम के साथ तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान किया।प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।