रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्रेम और कर्तव्य को समर्पित .बीके सुषमा दीदी

0
294

जयपुर- वैशाली नगर,राजस्थान : ब्रह्माकुमारीज सेंटर के मेडिटशन हॉल में रविवार को रक्षाबंधन स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया |  ब्रह्माकुमारीज की उपक्षेत्रीय संचालिका बीके सुषमा दीदी ने कहा की रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के स्नेह तथा पारिवारिक रिश्तों के साथ साथ धर्म, समाज तथा राष्ट्र को एकजुट करने का सन्देश देता है इसलिए हम सभी को इस पवन पर्व पर राष्ट्रिय एकता को और अधिक सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए | साथ ही उन्होंने कहा की यह त्यौहार ख़ुशी एवं प्रसन्नता को भी व्यक्त करता है इसलिए समय आ गया है की हम अपने मन में ख़ुशी एवं स्थायी प्रसन्नता का रास्ताढूंढ कर उसको अमल में लाया जाये इसके लिए उन्होंने राजयोग ही एकमात्र सहारा बताया तथा कहा की राजयोग ही मनुष्य के पाप, रोग, शोक तथा दुःख को ख़त्म करने की शक्ति रखता है तथा मनुष्य इसके नित्य अभ्यास से ख़ुशी, शक्ति एवं प्रसन्नता का अनुभव कर सकता है, साथ ही उन्होंने बहन के प्रति भाई के कर्तव्यों को भी याद दिलाया तथा सभा में उपस्थित सभी महानुभावों को राजयोग का अभ्यास भी करवाया |

इस अवसर पर सेंटर प्रभारी बीके चन्द्रकला दीदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की बहिन को आश होती है की इस दुनिया में मेरा भाई बेठा है जो मुश्किल घडी में उसकी रक्षा करेगा लेकिन वर्तमान समय का नजारा कुछ ओर ही नज़र आता है इसके लिए उन्होंने परमात्मा के साथ सर्व सम्बन्ध जोड़ने की बात कही तथा परमात्मा के साथ पवित्रता एवं शक्तियों की राखी बंधवाने हेतु प्रेरित किया| उन्होंने सभा को परमात्मा के साथ सर्व सम्बन्ध जोड़ने की विधि भी बताई | सभा में अधिवक्ता अम्बिका देसाई, उद्योगपति ग्यारसी लाल यादव, के सी यादव सहित अनेक भाई बहन उपस्थित रहे |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें