मुख पृष्ठसमाचारकोरोना काल के बाद पहली बार मनमोहक चैतन्य झांकियों का हुआ आयोजन

कोरोना काल के बाद पहली बार मनमोहक चैतन्य झांकियों का हुआ आयोजन

जयपुर,राजस्थान। वैशाली नगर में कोरोना काल के बाद पहली बार 19 अगस्त 22, शुक्रवार को सायं 7 बजे से मनमोहक चैतन्य झांकियों का आयोजन किया गया |  पिछले कई वर्षों से सेवाकेंद्र पर हर जन्माष्टमी पर सुरम्य एवं मन को लुभाने वाली झांकियों का आयोजन किया जाता रहा है परन्तु कोरोना काल के बाद झांकियों का आयोजन पहली बार किया गया | चैतन्य झांकियों में श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों का अलग अलग चैतन्य दृश्य दिखाए जाते है | 

इस बार की झांकी का मुख्य आकर्षण श्री कृष्ण जी का शेष शैय्या पर लेटा विष्णु अवतार रहा | साथ ही पुष्पक विमान पर श्री कृष्ण-राधा, राज दरबार, झूले पर श्री कृष्ण-राधा, श्री कृष्ण का विराट रूप, निचे लॉन में सुदामा की श्रीकृष्ण जी के साथ की मित्रता का दृश्य, माखन चोर के दृश्य भी चर्चा में रहे, एवं एलईडी वाल द्वारा बाबा का सन्देश देने वाली संक्षिप्त फिल्म भी दिखाई गयी | इसके साथ-साथ रास मंडल का भी आयोजन किया जिसमे विशेष रूप से घुंगरू ग्रुप एवं सेवाकेंद्र के छोटे-छोटे बच्चों ने अपना रास प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया  | हर वर्ष हजारों की संख्या में महानुभाव सपरिवार इन चैतन्य झांकियों का दर्शन लाभ लेते है, इस बार भी 10 हजार से भी अधिक भाई जनसमूह ने झांकियों का दर्शन किया  |

इस अवसर पर उप क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी सुषमा दीदी जी का सानिध्य रहा एवं साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी बी एल सोनी जी, आईएस मोहन लाल जी , पार्षद प्रवीण यादव एवं भाजपा प्रवक्ता श्रीमती राखी राठोर ने दीदी जी के साथ विधिवत रूप से सायं 7 बजे झांकी दर्शन के पट का अनावरण किया |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments