मुख पृष्ठसमाचारवी वी पटेल विद्यामंदिर स्कूल में रक्षाबंधन के प्रोग्राम हुआ

वी वी पटेल विद्यामंदिर स्कूल में रक्षाबंधन के प्रोग्राम हुआ

अहमदाबाद – ईसनपुर,गुजरात: सेवाकेंद्र द्वारा वी वी पटेल विद्यामंदिर स्कूल में रक्षाबंधन के प्रोग्राम हुआ। जिसमे भ्राता कपील पटेल (Managing Trustee, वी वी पटेल विद्यामंदिर), भ्राता एस आर गोहिल (पूर्व पुलिस अधिकारी), भ्राता जयेश ठक्कर (Principal, वी वी पटेल विद्यामंदिर ) सहित करीब 300 विद्यार्थीयो को बीके जागृति (संचालिका, ईसनपुर सेवाकेंद्र) ने रक्षाबंधन का अध्यात्मिक रहस्य बताया। बीके जागृति ने भ्राता कपील पटेल, भ्राता एस आर गोहिल, भ्राता जयेश ठक्कर तथा स्कूल के सभी कर्मचारियों को राखी बांधी। बीके जागृति ने सभी मंचासिन महानुभावों को ईश्वरीय सौगात दी एवं परमात्मा संदेश देते हुए सेंटर पर आने का निमंत्रण भी दिया।”

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments