जयपुर श्रीनिवास नगर,राजस्थान । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीयविश्वविद्यालय, पीस पैलेस सीकर रोड में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत देश भक्ति के गीतों व नृत्यों से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि: राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (RIICO) के निदेशक एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष भ्राता सीताराम अग्रवाल जी। पूर्व पार्षद भ्राता सुशील शर्मा जी, उद्योगपति ब्र.कु.मदन लाल जी शर्मा, सेवा केंद्र संचालिका ब्र.कु.हेमा बहन, ब्र.कु.मीना बहन, ब्र.कु.कविता बहन साथ में सैकड़ों भाई एवं बहनों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया समापन राष्ट्रगान के साथ किया। इस अवसर पर सेवा केंद्र संचालिका ब्र.कु. हेमा बहन ने सबको स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी व तिरंगे झंडे में छिपा आध्यात्मिक रहस्य बताया। ब्र.कु.कविता बहन ने सच्ची स्वतंत्रता का अर्थ बताते हुए कहा कि भारत महान है इसकी महानता को बढ़ाना है तो अपने मन को बुराइयों की गुलामी से आजाद करना होगा। मुख्य अतिथि सीताराम जी अग्रवाल ने बताया कि परमात्मा से मिलने के लिए दानव से मानव बनना पड़ेगा इसके लिए हम आत्मा को बुराइयों से लड़ाई लड़नी पड़ेगी।पूर्व पार्षद भ्राता सुशील शर्मा जी, ने बताया राष्ट्रगान देश प्रेम से परिपूर्ण एक ऐसी संगीत रचना है, जो देश के इतिहास, सभ्यता, संस्कृति और उसकी प्रजा के संघर्ष की व्याख्या करती है ।ब्र.कु.मदनलाल शर्मा जी ने इस अवसर पर सबको शुभकामनाएं दी। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर बहुत सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सेवा केंद्र पर राजयोग सीखने वाली कन्याओं द्वारा देश प्रेम जागृत करने वाला सुंदर नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। आए हुए अतिथियों को ईश्वरीय सौगात व प्रसाद दिया गया।अंत में सभी को राष्ट्रीय ध्वज प्रसाद वितरित किया गया।