ब्रह्माकुमारी संस्थान, पटना रोड, नहर सेवा केंद्र द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया

0
341

नहर,बिहार:केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रीना बहन कहीं भारतवर्ष में हम सभी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं लेकिन श्री कृष्ण जी सर्वगुण संपन्न 16 कला संपूर्ण ,संपूर्ण निर्विकार , मर्यादा पुरुषोत्तम थे ,उन्हें ऐसा सर्वगुण संपन्न बनाने वाले सर्व शक्तिमान निराकार परमात्मा ही हैं।
 हम सभी माताएं बहने श्री कृष्ण की बहुत अच्छी रीती से भक्ति करते हैं और चाहते हैं श्री कृष्ण जैसा बच्चा हो श्री कृष्ण जैसा पति हो इसका भावार्थ यही है श्री कृष्ण के समान सतयुग में सभी बच्चे और सभी पति होते हैं जो सर्व गुणों से संपन्न होते हैं सदा सुख देने वाले होते हैं किसी को वह मन वचन कर्म से दुख देते ही नहीं है इसलिए भारत की नारियां आज भी कृष्ण के समान बच्चे व पति की चाहना रखती हैं ।
अतः हम सभी भी श्री कृष्ण के समान सर्व गुणों को जीवन में धारण करने का आज  दृढ़ प्रतिज्ञा करेंगे हैं तो निश्चित रूप से आने वाली स्वर्णिम सृष्टि में कृष्ण के समान पति और कृष्ण के समान बच्चा अवश्य मिलेगा ।
सेवा केंद्र पर बहुत ही धूमधाम से जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया सभी भाई बहनों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की  शुभकामनाएं दिया गया और सभी के लिए मंगल कामना किया गया कृष्ण के समान सदा सुखी जीवन सभी जी कृष्ण राधे कृष्ण का झांकी भी सेवा केंद्र पर बनाया गया सभी लोग देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और स्वर्णिम दुनिया का नजारा भी देखे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें