महिला – नए भारत की ध्वजवाहक के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

0
197

ग्वालियर-लश्कर, मध्य प्रदेश। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्थान राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के महिला प्रभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारीज़ लश्कर ग्वालियर की मुख्य इंचार्ज बी.के.आदर्श दीदीजी, श्री राकेश तोमर (के.एस.हाई स्कूल निदेशक), श्री सूरज सिंह कुशवाह, बी.के. कांता सहित अनेकानेक लोग उपस्थित थे | 

कार्यक्रम में बी. के. आदर्श  दीदीजी ने बताया कि आज हम देखते है की जीवन में ख़ुशी गुम होने का सबसे बड़ा  कारण है व्यस्ताओं के चलते हम सभी स्वयं को और उस सर्वशक्तिमान को भूल चुके हैं और यह सब भूलने के कारण ही हम दुखी हो जाते हैं क्योकि दुनिया में हमारा सबके साथ बहुत अच्छा कनेक्शन है लेकिन उस सर्वशक्तिमान से कनेक्शन टूटा हुआ है | तो जीवन में खुश और सकारात्मक रहने के लिए तीन चीज़ों की जानकारी होना अतिआवश्यक है –

1-      मैं कौन ?

2-      मुझे यहाँ किसने भेजा है ?

3-      मेरा उस परमात्मा के साथ कनेक्शन क्या है ?

आगे बी. के. आदर्श  दीदीजी ने सबको संबोधित करते हुए बताया की हम सभी उस सर्वशक्तिमान पिता परमात्मा की संतान हैं तो हमें सर्व के प्रति सहयोग, स्नेह, सम्मान की भावना रखनी चाहिए चाहे कोई मुझे सहयोग, स्नेह, सम्मान दे या ना दे परन्तु मुझे सर्व के प्रति शुभ भावना रखनी है क्योकि मैं उस दाता का बच्चा हूँ | तो अगर ये पक्का कर लिया तो जीवन मे ख़ुशी कभी गुम नहीं हो सकती इसी के साथ आपके सम्बन्ध संपर्क में आने वाले हर मनुष्य को भी आप ये बताएं की धरती पर पार्ट बजाने वाला हर एक व्यक्ति विशेष है हम सभी की सोच साधारण नहीं होनी चाहिए तो आप देखेंगे की आपके जीवन में परिवर्तन होना स्वाभाविक है |

कार्यक्रम के अंत में दीदी जी ने सभी को मैडिटेशन करवाया  जिससे सभी को गहन शांति की अनुभूति हुई |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें