रीवा,मध्य प्रदेश। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत गुढ़ तहसील रीवा में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ,इस कार्यक्रम का विषय था ‘एक परमात्मा एक विश्व परिवार’ । यह कार्यक्रम स्टार मैरिज गार्डन की हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ताओं ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए समाज को श्रेष्ठआचार्य ,सुखमय और एकता भाईचारा बढ़ाने हेतु सबके सहयोग की बात कही। सभी सम्मानित वक्ताओं ने माना समाज को समृद्ध बनाने में हर व्यक्ति का बहुत सहयोग आवश्यक है । प्रमुख वक्ता के रूप मे बीके राजयोगिनी निर्मला बहन जी क्षेत्रीय संचालिका रीवा ने सभी को सांप्रदायिक सद्भावना, परमात्मा की याद और राजयोग का अभ्यास करने हेतु प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में बीके प्रकाश भाई ब्रह्माकुमारी संस्थान रीवा ने सभी को नशा मुक्त, बुजुर्गों का सम्मान, प्रकृति को सुरक्षित रखने वृक्षारोपण ,बेटियों के सम्मान बनाए रखने हेतु सभी को दृढ़ प्रतीज्ञा वा दृढ़ संकल्प कराया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से इसक्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रुप से डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्रा, कपूर चंद , सुक्रमणि तिवारी ,इंद्रेश मिश्रा पार्षद ,दामोदर प्रसाद ,रजनीश आचार्य, श्री राघवेंद्र त्रिपाठी वेदाचार्य ,सामाजिक सेवा प्रमुख आबिद खान इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही ब्रह्माकुमारी संस्थान रीवा जिले के सभी सेवा केंद्रों की ब्रह्माकुमारी बहने उपस्थित रहीं,,, बीके लता, बी के डॉक्टर अर्चना , बीके स्मृति, बीके जीवन ज्योति, बीके रानू, बीके नम्रता , बीके अन्नपूर्णा, बीके शांति , बीके खुशबू ,बीके बिंदु बहन, बीके पूर्णिमा , बीके रूचि , बीके मीनाछी, बीकेउर्मिला,बीके ममता , बीके विजय, बीके कलावती, बीके नारायण, बीके शिव कुमार, बीके सुभाष, बीके सुरेश कुमार, महेश, इंजिनियर बीके राकेश , पीयूषबीके दीपक तिवारी, प्राचार्य , उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के प्रति सभी का आभार बीके रामबाई गुप्ताबहन वा बीके ममता बहनजी ने अपनी शुभकामनाएं देकर की व्यक्त की। इस कार्यक्रम को प्रारंभ करने के पहले की विशाल *जनजागृति सद्भावना यात्रा* निकाली गई और इस कार्यक्रम का लाभ लगभग 5000 लोगों ने लिया।