मीरगंज,बिहार: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा रजिस्ट्री कचहरी रोड व्यापार मंडल के पीछे सरस्वती भवन सेवा केंद्र पर 15 वीं दादी प्रकाशमणि जी की पुण्य स्मृति दिवस विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाई गई । कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक पदाधिकारी मनीष कुमार रंजन हथुआ, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सोनू कुमार हथुआ, नगर परिषद उपाध्यक्ष धनंजय कुमार यादव सेवा केंद्र इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। वही सेवा केंद्र इंचार्ज ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने बताई की दिव्य गुणों की मूर्ति अनोखी थी दादी प्रकाशमणि जो 137 देशों में दादी ने सेवा का उत्थान किया । दादी जी में स्नेह और शक्ति का अद्भुत संतुलन था सभी की विशेषताओं को पहचान कर उन्हें सेवा में लगाना सभी को सम्मान व स्नेह देना माँ की तरह कमियों को मन में न रखकर। न केवल क्षमा करना बल्कि उन्हें और ही स्नेह देकर आगे बढ़ाना ये सब दादी जी के गुण थी । वही ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक पदाधिकारी मनीष कुमार रंजन ने बताया कि यह विश्व विद्यालय संसार की सबसे बड़ी महिला एन जी ओ है। दुनिया में मानवता कि सेवा करने और विश्व में शांति के लिए निस्वार्थ सेवा करती है।वही प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सोनू कुमार ने कहा कि दादी बहुत शान्त और शीतल थी निमित्त निर्माणचित होकर हर कर्म करती थी।