जींद, हरियाणा। दादी प्रकाशमणि जी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बी के विजय बहन जी ने दादी जी को याद करते हुए उनके साथ के संस्मरण से अवगत कराया।बी के विजय भाई जी ने भी कल्पतरुह प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी और कह कि जींद सेवा केंद्र द्वारा 700 पौधें लगाएं गए और पौधों की देखभाल भी की जा रही है। इस अवसर पर पौधा रोपण का समापन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
जींद : दादी प्रकाशमणि जी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
RELATED ARTICLES








