निरसा,झारखण्ड। ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र द्वारा “दया और करुणा के लिए आध्यात्मिक स्वस्क्तिकरण” इस विषय पर विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से ब्रह्माकुमारी मुख्यालय माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमारी के एक्सक्यूटिव सेक्रेक्टरी भ्राता मृत्युंजय ,मुंबई से पधारे विशिष्ट मोटिवेशनल ट्रेनर तथा राजयोग शिक्षक प्रोफेसर भ्राता इ.वि स्वामीनाथन,ब्रह्माकुमारी ईस्टर्न जोन सेवा केन्द्र प्रभारी तथा वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के कानन दीदी,indian medical association धनबाद जिला के प्रभारी डॉक्टर ए.के सिंह ,होप क्लिनिक के प्रभारी बहन डॉक्टर अवंतिका ,सेवा केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी जया बहन।
इस अनुष्ठान में भ्राता मृत्युंज्य ने कहा आज़ादी के अमृत कल में हम सबको अपने अंदर की तमाम नकारात्मकता से स्वतंत्र बनना होगा,आपने अंदर मानवीय मूल्य को जागृत करना होगा जिसमे मुख्या हे दया और करुणा। मुंबई से पधारे मोटिवेशनल ट्रेनर तथा राजयोग शिक्षक प्रोफेसर भ्राता इ.वि स्वामीनाथन ने सबको राजयोग की बिधि से कैसे दिमाग और मन को स्वस्थ रखे उसकी सहज तकनीक सके वारे में उपस्थित सभी दर्शक को अबगत करवाया। ईस्टर्न जोन प्रभारी बी.के कानन दीदी ने सभी को अपने आशीर्वचन से प्रेरित किया। ब्रह्माकुमारी निरसा सेवा केन्द्र प्रभारी बी के जया बहन ने उपस्थित सभी महेमान तथा दर्शक को सहज राजयोग की अनुभूति करबाई। उपस्थित सभी मेहमानों के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित भी किया गया.