छतरपुर : याद आया हाॅकी का जादूगर – मेजर ध्यानचंद जी

0
135

याद आया हाॅकी का जादूगरखेलों के लिए मानसिक स्थिरता जरूरी है – बीके रीना निरंतर अभ्यास लक्ष्य तक पहुंचाता है – हरिश्चंद्र दुबे,जिला शिक्षा अधिकारी

छतरपुर ( म. प्र.)  मेजर ध्यानचंद जी की 117 वी जयंती पर 29 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय खेल दिवस का मुख्य आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय क्र 1 के हाॅल मे हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ब्रह्माकुमारी रीना बहन, रजनी बहन , भ्राता भालचंद्र नातू ( प्रांत सह सेवा प्रमुख महाकौशल प्रांत ), हरिश्चंद्र दुबे जी ( जिला शिक्षा अधिकारी ),  गुरु प्रसाद अवस्थी ( सह विभाग संघ संचालक केंद्र ) आर एस भदौरियI , आर पी शुक्ला  ( प्राचार्य शा हाई स्कूल  मनकारी )  आई बी नायक  (सिंचाई विभाग )  श्रीकांत द्विवेदी  ( जिला खेल अधिकारी स्कूल शिक्षा ), उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री एस के उपाध्याय जी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत में मंचासीन अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं मेजर ध्यानचंद जी के प्रतिमा पर माल्या माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी विद्यालय से पहुंची बीके रीना ने अपने वक्तव्य में कहा की खेल हमारे अंदर की प्रतिभा को उभारता है, राष्ट्र के गौरव को बढ़ाता है और राष्ट्र को एक सूत्र में बांधता है। खेल के लिए मानसिक स्थिरता का होना बहुत आवश्यक है तभी हम हर परिस्थिति में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने रोचक कहानियों के माध्यम से बच्चों को प्रेरणा दी और कहा हर बच्चा अपने अंदर के ध्यानचंद को पहचाने ।
वहीं कार्यक्रम में भालचंद्र नातू ( प्रांत सह सेवा प्रमुख महाकौशल प्रांत) ने कहा कि पहले के दौर मे खेलना कूदना बर्बादी कहा जाता था परंतु यदी आप वर्तमान परिदृश्य मे देखें तो खेलने कूदने से आप अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं।कार्यक्रम में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी  हरिश्चंद्र दुबे जी ने कहा कि हमे किसी भी क्षेत्र मे चरम ऊंचाई तक पहुंचना है तो उसका मूल मंत्र है निरंतर अभ्यास ।
 इसके बाद विद्यालय के विभिन्न विधाओ मे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ीयों को मेडिल पहनाकर सम्मानित किया गया । इसके बाद प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें