श्रेष्ठ सुशासन के लिए ईमानदारी पवित्रता, स्वच्छता जैसे मूल्यों की आवश्यकता है-ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन जी
सतना- कृष्णा नगर,मध्य प्रदेश। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रांतीय जागरूकता संस्थान एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में त्रिस्तरीय पंचायतों वार्ड नगरी निकाय नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की कुलपति कपिल देव मिश्र, कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सत्येंद्र शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में सतना विधायक श्री सिद्धार्थ कुशवाहा, सतना कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा जी, सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ परीक्षित राव, सतना सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी बीडी पांडे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुषमा सिंह परिहार, जिला पंचायत सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह,पद्मश्री विभूषित कवि बाबूलाल दहिया, उपभोक्ता फोरम सदस्य श्रीमती सावित्री सिंह, वरिष्ठ राजयोगिनी शिक्षिका छतरपुर का सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन जी, सतना कृष्णा नगर सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रानी दीदी जी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
जनप्रतिनिधि एवं जनतंत्र विषय पर व्याख्यान माला के तहत जनप्रतिनिधि के दायित्व एवं अधिकारों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने इस पर प्रकाश डाला। आदरणीय शैलजा बहन जी ने राज्य तंत्र प्रजातंत्र को आध्यात्मिकता से जोड़ते हुए शुद्ध पवित्र शासन के लिए जागरूक करते हुए कहा कि जब हम आंतरिक पवित्रता, सच्चाई, सफाई को अपनाएंगे तब ही हम ईमानदारी, स्वच्छता से श्रेष्ठ सुशासन से अपनी सर्व जिम्मेदारियों को निभाते हुए नगर देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकते हैं । आदरणीय शैलजा बहन जी को एवं ब्रह्माकुमारी रानी दीदी जी को शॉल, श्रीफल, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।













