मुख पृष्ठसमाचारदिल्ली: आत्मनिर्भर किसान दिव्य सम्मेलन" का भव्य आयोजन किया गया

दिल्ली: आत्मनिर्भर किसान दिव्य सम्मेलन” का भव्य आयोजन किया गया

दिल्ली: ग्राम विकास प्रभाग (दिल्ली जोन) की तरफ से 29 अगस्त (सोमवार) 2022, को गॉव हलालपुर में “आत्मनिर्भर किसान दिव्य सम्मेलन” का भव्य आयोजन किया गया l इसमें मुख्य अतिथि ठाकुर किरन पाल सिंह राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष (भा. कि. यू) रहे l उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहिनों ने किसानों का यह मुद्दा उठाया, हम तो पहले ही ऐसा चाहते थे l मैं मथुरा का हूँ और मथुरा में ऐसा ही भव्य कार्यक्रम कराऊंगा l प्रमुख प्रवक्ता आदरणीय बी. के सरला दीदी, (चेयरपर्सन, ग्राम विकास प्रभाग ब्रह्माकुमारीज) ने कहा किसान भारत की शान है l भारत को सुपर पावर बनाने  में इनका अहम रोल है l वर्तमान समय किसानों के आत्मसम्मान जगाने का है l आत्मविश्वास से आत्मसम्मान जागृत होगा l किसानों को रसायनिक छोड़ कर जैविक खेती करनी होगी l बीज़ से लेकर फसल तक स्वयं प्राप्त होगा l आत्मनिर्भरता और मनोबल के लिए आध्यात्मिकता भी जरूरी है l जिला अधिकारी बहिन शर्मिला राठी ने अपनी  शुभकामनाएँ दी l
इसके अतिरिक्त सरपंच और रिटायर्ड कमिश्नर (उत्तरी रेलवे) के भ्राता कुलदीप दहिया, शिक्षा अधिकारी, सिल्वर पदक विजेता ऑलम्पिक तथा स्वर्ण पदक विजेता कॉमनवेल्थ गेम के भ्राता रवि दहिया ने भी अपनी प्रेरणाएं दी l
असि. सुपरिटेंडेंट (सोनीपत) भ्राता धर्मपाल दहिया तथा प्रसिद्ध समाज सेवी भूपसिंह दहिया ने भी अपने – अपने उद्गार  व्यक्त किए इस शुभ अवसर पर भा. कि. यू के मुख्य महासचिव (दिल्ली जोन) के भ्राता संजय राघव जी ने तो सभी (भा.कि.यू )के सभी सदस्यों को ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय में 17 सितंबर से होने वाले किसान सम्मेलन के लिए तैयार किया इस कार्यक्रम के संस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति ब्रह्माकुमारीज समयपुर ने दी l इस सम्मेलन का सर्व आयोजन ग्राम विकास प्रभाग की कॉर्डिनेटर बी. के राजकुमारी दीदी (मजलिस पार्क) तथा कॉर्डिनेटर भ्राता जयप्रकाश जी (सत्कार भवन) ने किया बहिन बी. के सुनीता ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी बताया l  सभी को पटके पहनाकर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में लोग आए और सबने ब्रह्माभोजन भी   किया l

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments