हज़ारीबाग:शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
241

हज़ारीबाग, झारखण्ड। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हजारीबाग के मुख्य सेवा केंद्र बड़ा अखाड़ा स्थित सेवा केंद्र पर आज शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वर्तमान और सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम रखा गया तथा साथ ही सर्वोच्च शिक्षक परमपिता परमात्मा निराकार शिव रोज ज्ञान के माध्यम से मुरली के माध्यम से अनेक आत्माओं के जीवन में सुख शांति और समृद्धि का समावेश कर रहे हैं उस टीचर के सम्मान में कार्यक्रम किया गया केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी हर्षा दीदी तथा साथ में सभी ब्रह्माकुमारी बहनों का सम्मान किया गया‌। साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपना दिल का उद्गार स्नेह संपन्न सम्मान व्यक्त किया और सेवा केंद्र पर रोज ज्ञान मुरली का श्रवण कर रहे भाई बहनों ने भी अपने दिल का उद्गार नृत्य तथा कविता और गीतों के माध्यम से दिल का उद्गार व्यक्त किया इस मौके पर कई शिक्षक उपस्थित रहे । जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षिका माधुरी प्रसाद, जया श्रीवास्तव विवेकानंद स्कूल, स्वाति देवी डीएवी स्कूल, आर एन एम कॉलेज हंटरगंज की प्रोफेसर पूजा सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षिका उषा राणा इत्यादि अनेक शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित रहे। सेवा केंद्र संचालिका हर्षा दीदी ने सुप्रीम टीचर निराकार परमपिता परमात्मा शिव के लिए कहा की हम सब कितने भाग्यशाली आत्मा है जो भगवान स्वयं सर्वोच्च टीचर से पढ़ने का ज्ञान प्राप्त करने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह परम शिक्षक कदम कदम पर हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं हमें खुशियों की डिग्री दे रहे हैं जो हमें इस दुनिया में हजारों वर्ष पढ़कर भी नहीं मिल सकती थी ऐसी डिग्री देने वाले परम शिक्षक के हम सभी शुक्रगुजार हैं। इस तरह दिल के भाव को शब्दों के माध्यम से दीदी ने सभी के समक्ष रखा और एक शिक्षक का जो गुण और विशेषता जो साधारणता को भी महानता में परिवर्तित करता है ऐसा अनेक दिल का भाव दीदी ने सबके सम्मुख रखा,और केक कटिंग किया।इस मौके पर लगभग 150 लोग उपस्थित थे। सभी को केक और प्रसाद देकर मुंह मीठा कराया गया। और शिक्षक दिवस की बधाइयां दी गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें