नरसिंहपुर: शिक्षक ही देश के उत्थान और पतन की आधारशिला है

0
185


नरसिंहपुर,मध्यप्रदेश: शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों का सम्मान श्रीमति स्वाति अग्रवाल अध्यक्ष नगर परिषद साईंखेड़ा, श्री बेनी प्रसाद पांडे शिक्षक, श्री रामस्वरूप बसेडिया, श्री राजेन्द्र दुबे, श्री भानू राजपूत,श्री हल्केवीर पटेल,श्री अजय तिवारी, श्री देवेंद्र बसेडिया सहित अनेकानेक शिक्षकों ने लिया भाग उनके श्रेष्ठ कार्य के लिए संस्थान द्वारा  सम्मान पत्र , पुष्प गुच्छ व शिक्षक की ताकत कलम उनको भेंट कर सभी का किया सम्मान किया । गाडावारा क्षेत्र संचालिका बी.के. उर्मिला दीदी ने बताया आजकल मोबाइल के जरिए हमारे रिश्ते में दूरियां आती जा रही हैं । छोटे बच्चे भी बिना मोबाईल के नही रहते । छोटे छोटे बच्चे बड़ा फ़ास्ट मोबाईल चलाते है वह कहा सीखे ? गर्भ में ही सीख रहे। मां आज मोबाइल चलाती, पहले सत्संग करती थी भजन करती थी पूजा पाठ करती थी तो बच्चे भी विद्वान होते थे, परोपकारी, वीर होते थे। आज कल के बच्चों को फिल्मी गानों से फुरसत नहीं।क्योंकि गर्भ में ही वह सब सीख कर आ रहे है। बड़ा   बच्चे मां के गर्भ में ही मोबाईल आते हैं मोबाइल से ही बच्चे अच्छे संस्कारों से दूर जा रहे हैं। पाश्चात्य सभ्यता को सीखने जा रहे हैं हमारी  सनातन संस्कृति को भूलते जा रहे है।  दीदी ने यह भी बताया कि यह एक ईश्वरी विश्वविद्यालय है जहाँ सभी को नैतिक मूल्यों , राजयोग और आध्यत्मिकता की शिक्षा दी जाती है। देवी देवताओं जैसे व्यक्ति के जीवन में गुण धारण कराए जाते हैं । तनावपूर्ण वातावरण  भी जीवन तनाव मुक्त शैली कैसे अपनाए वह कला सिखलाई जाती । बीके बंदना दीदी ने बताया कि शिक्षक ही सशक्त भारत के नवनिर्माता के हैं। बच्चों में नैतिक शिक्षा का ज्ञान देना अति आवश्यकता है ।शिक्षक का भावार्थ ही है जो शिष्टाचार सिखाये, क्षमा शील हो और कमियों को दूर करने वाला हो। शिक्षक ही  देश के उत्थान और पतन की आधारशिला है । जब शिक्षक सशक्त बनेंगे तभी तो बच्चों को सशक्त बना सकेंगे ।आपका धर्म ,कर्म और कर्तव्य ही है  श्रेष्ठ शिक्षा देना, शिष्टाचार की ओर ले जाकर एक श्रेष्ठ समाज, सशक्त भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें ।गुरु अर्थात अंधकार रु अर्थात प्रकाश जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला वही गुरु है। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति स्वाति अग्रवाल ने संस्थान की बहुत सराहना की व शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। शिक्षकों ने भी अपनी अपनी  शुभकामनाएं व्यक्त की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें