सालीचोका,म प्र: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सालीचोका में आज शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमे मुख्य अतिथि श्री प्रखर राय जी चीफ डायरेक्टर ऑफ मध्यप्रदेश एंटी करप्शन फाउंडेशन सालीचोका ,रिटायर प्राचार्य वी के चोबे क्षेत्र के शिक्षक गण उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी बहन वंदना दीदी, किरण बहन जी ने सभी शिक्षकों को आध्यात्मिकता और नैतिक मूल्यो को शिक्षा में कैसे समाहित करें और कैसे सशक्त शिक्षक बन एक सशक्त समाज के निर्माता बने इस पर जोर दिया। अपने विद्यार्थियों को मूल्य निष्ठ शिक्षा देकर मूल्यवान बनाना है। आदरणीय दीदी ने सभी शिक्षकों को अपने कर्तव्य का बोध कराते हुए शुभ संकल्प कराया कि अब जीवन की इस यात्रा में जो भी समय बचा है उसे हम पूर्ण इमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह करेंगे और डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी को याद करते हुए उनके प्रति दिल से धन्यवाद दीया जो उन्होंने अपने जन्म दिवस को सर्व शिक्षकों के सम्मान के लिए चुना,गुरु के गौरव को बढ़ाने के लिए स्वयं प्रेरणा स्रोत बने। आदरणीय दीदी ने राजयोग की अनुभूति कराई कार्यकम में आए हुए अतिथि भ्राता प्रखर राय जी ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक ही भविष्य की नींव है, शिक्षक आने वाली पीढ़ी का आधार है । रिटायर प्राचार्य बीपी चौबे जी ने भी कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो शिक्षक दिवस पर हम सबको जागृति के लिए आज प्रेरणा मिली हैं उन्हें हम जरूर अपने जीवन में धारण करेंगे । अंत में सभी को संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट और प्रभु प्रसाद देकर सम्मानित किया गया।