मुख पृष्ठसमाचारनहर: ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से सेवा केंद्र में टीचर्स डे मनाया...

नहर: ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से सेवा केंद्र में टीचर्स डे मनाया गया।

नहर,बिहार: बरही पटना रोड नहर सेवा केंद्र ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से सेवा केंद्र में टीचर्स डे मनाया गया। सेंटर में आए भाई-बहन सुप्रीम टीचर शिव बाबा को शुक्रिया किए और शिव बाबा से शक्ति प्राप्त किए।  सेंटर की संचालिका बी के रीना बहन ने बताई कि शिक्षक एक गुरुद्वार है एक प्रकाश का वो द्वार है विकास का शिक्षक में श्रद्धा का एक बीज बोते हैं और सफलता का फल पाते हैं। एक काबिलियत का एक शिक्षक से बल पाते हैं ।शिक्षक एक नए रूप से परिचय करवाता है ।हर एक का शिक्षक के दिल में कहता है शुक्रिया शुक्रिया शिक्षक के द्वारा अंदर भी प्रकाश आता है और बाहर भी प्रकाश पड़ता है और टीचर का वह मंत्र है जो अपने जीवन को तराश कर बड़ा काबिलियत बना देता है ।जीवन आसान बना देता है ।जीवन जीने का कला सिखाता है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरा राष्ट्रपति रहे उनका सम्मान में उनके जन्मदिवस पर 5 सितंबर 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ।वह श्रेष्ठ पुरुष रहे ।अपना भी सम्मान प्राप्त किए और हर शिक्षक का भी श्रेष्ठ सम्मान प्राप्त किए। जिनका जीवन श्रेष्ठ होता है उसके साथ भगवान जन्मो-जन्म साथ रहता है। 1936 से सुप्रीम टीचर शिवबाबा इस धरती पर अवतरित होकर टीचर रूप में सभी आत्माओं को पढ़ा रहे हैं। सुप्रीम टीचर शिवबाबा टीचरों का भी टीचर है और सभी आत्माओं का छोटे, जवान, बूढ़े सभी का वो टीचर है। सुप्रीम टीचर का मंत्र है सदा मैं मास्टर सर्वशक्तिमान हूं। श्रेष्ठ हूं पवित्र आत्मा हूं ।निरोगी आत्मा हूं। धनवान आत्मा हूं ऐसे सकारात्मक विचार दिनभर चलते रहे तो जीवन में अंदर बाहर प्रकाश आ जाएगा और जीवन श्रेष्ठ बन जाएगा।  सेंटर में उपस्थित भाई-बहनें ज्योति बहन, सोनी बहन, सारिका बहन,तनु बहन ,सविता माता,  सुनीता माता, रीना माता, विंध्यवासिनी माता, विजय भाई आदि आदि ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments