जयपुर,सांगानेर: शिक्षक दिवस पर प्रोग्राम कार्यक्रम रखा गया

0
198

जयपुर,सांगानेर,राजस्थान: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सांगानेर उपसेवा केंद्र पर शिक्षक दिवस पर प्रोग्राम कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया गया । ऐसा मौका पहली बार था जब इतनी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे तथा सभी ने जीवन में राजयोग सीखने तथा अपनाने का वादा किया । मुख्य वक्ता आदरणीय राजयोगिनी बीके जीत दीदी ने कहां की सबसे पहले अपने मन को सेट करने की आवश्यकता है और अगर मन सेट हो जाए तो सारी परिस्थितियां सेट हो जाएगी। फिर हमें किसी विशेष साधनों की आवश्यकता नहीं होगी और उस माइंडसेट से हम अपने आप को एकाग्र कर पाएंगे ।तथा किसी विशेष समय के लिए अपने बच्चों में मूल्य शिक्षा का विकास कर पाएंगे । शिक्षकों को अपने महान कार्यों के लिए धन्यवाद दिया तथा अपने जीवन में मूल्यों को अपनाकर शिक्षण की कई विधियां भी बताई। मुख्य अतिथि के रूप में आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ प्रवीण अग्रवाल जी मौजूद थे तथा उन्होंने बताया कि शिक्षक जैसे महान प्रोफेशन के लिए के लिए जीवन में राजयोग बहुत जरूरी है और मेडिटेशन करके तथा बच्चों को कराके उनमें मूल्य शिक्षा को धारण किया जा सकता है।और उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज में इतना बड़ा कार्य स्वयं परमपिता परमात्मा के द्वारा ही संपन्न हो सकता है तथा यहां का सकारात्मक वातावरण हर कठिन से कठिन परिस्थिति में भी धैर्य रखना सिखाता है।अंत में सभी शिक्षक गणों को ईश्वरीय सौगात तथा ईश्वरीय प्रसाद दिया गया इस मौके पर मालपुरा सेवा केंद्र प्रभारी बीके जी दीदी जी तथा सांगानेर सेवा केंद्र प्रभारी बीके पूजा दीदी जी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें