आष्टा:शिक्षक-सशक्त भारत के नव निर्माता एवं सुसंस्कारो कि जननी है

0
196


आष्टा,मध्य प्रदेश। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के द्वारा शिक्षा प्रभाग के अंतर्गत आष्टा तहसील लेबल के सभी विभागों के शिक्षकों को आमंत्रित कर शिक्षक दिवस का आयोजन आष्टा शांति सरोवर में किया गया। आष्टा तहसील के सभी शिक्षकों एवं प्रिंसिपल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम कि शुरुआत दीप प्रज्वलन कर परमात्मा को याद कर की गई । आष्टा सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी कुसुम दीदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र के नव निर्माता है, जैसे डॉक्टर को भगवान की उपाधि देते हैं उसी प्रकार शिक्षक को भी गुरु की उपाधि दी गई है। कल का भविष्य  आज के शिक्षकों पर है। सड़क और शिक्षक एक जैसे ही है,सड़कवही रहके राहगीरों को आगे जाने का रास्ता बताती है एवं शिक्षक वही रह जाता है लेकिन विद्यार्थी अपना एक ऊंचा मक़ाम कायम कर लेते है। उक्त उदबोधन के पश्चात् ब्रह्मा कुमारी नीलिमा दीदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि कार्य व्यवहार शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा भी शामिल करना चाहिए जिससे कि विद्यार्थी का संपूर्ण विकास हो सके एवं जीवन में मूल्यों को आत्मसात करने में चुनौतीया आती है तो लाइफ टाइम पॉजिटिव रहेंगे तो सब अच्छे से अच्छा होगाकार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि- राकेश सिंह जी ठाकुर (ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर आष्टा) ने मेडिटेशन के फायदे बताएं तथा अपना अनुभव सुनाया।प्राचार्य – मोहम्मद सितवत खान जी (उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा)प्राचार्य – ए.एस.जी परमार (कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा), अजब सिंह जी राजपूत  (बी.आर .सी.सी.), प्राचार्य  पैठारी जी (मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा),मनोज जी विश्वकर्मा (बी.ए.सी.) उपस्थित रहे।शिक्षक कैलाश कुशवाह जी ने कार्यक्रम का संचालन सुचारु रूप से किया,शिक्षक धीरेन्द्र सिंह जी ठाकुर व शिक्षक रंजना नागोरी इस कार्यक्रम में सहयोगी रहे। ब्रह्मा कुमारी शेफाली  बहन ने संस्था का परिचय एवं संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला अतिथि BAC मनोज जी विश्वकर्मा, प्राचार्य पेठारी जी एवं शिक्षक ममता जी ने ब्रह्मा कुमारी बहनो का तिलक माला व शाल से सम्मान किया। उक्त कार्यक्रम के पश्चात् ब्रह्मा कुमार ललित भाई ने सभी शिक्षक गण को मेडिटेशन कराया एवं ब्रह्मा कुमारी बहनो ने सभी प्राचार्य व शिक्षकों को ईश्वरीय सौगात व साहित्य प्रदान किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें