रीवा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
189

शिक्षक राष्ट्र एवं समाज के मुख्य निर्माता होते हैं… डॉ पंकज श्रीवास्तव अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा

रीवा,मध्य प्रदेश:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा में शिक्षक दिवस पर एक शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पंकज श्रीवास्तव अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुधा सोनी डॉक्टर बी पी पटेल डॉ अनामिका दुबे डॉ प्रदीप सिंह तथा शाहिद परवेज़, अमरनाथ तिवारी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में डॉ पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र एवं समाज की प्रमुख निर्माता होते हैं। शिक्षक राष्ट्र निर्माता जगत ,निर्माता होते हैं, शिक्षकों को अपने जीवन मूल्यों को समझ करके ,आत्मसात करके नई पीढ़ी के सृजन में तत्पर होना चाहिए ।शिक्षक समाज को नई दिशा देने की एक दर्पण होते हैं, शिक्षा मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है और शिक्षक इसके संवाहक  होते हैं ।आपने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय शिक्षकों को अध्यापन में चुनौतियां तो बहुत हैं परंतु उन चुनौतियों का सामना करते हुए अपने जीवन मूल्यों का निर्माण करते हुए जो ईश्वर ने हमको जो दायित्व दिया है उसको निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए ।यही रीति नीति थी , डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जिनके  जिनके जन्म दिवस पर यह शिक्षक दिवस मनाया जाता है ।  इसके साथ ही साथ  डॉ सुधा सोनी ,डॉ आईबी पटेल ,डॉ अनामिका दुबे , डॉ प्रदीप कुमार सिंह , डॉ विकास श्रीवास्तव ,शाहिद परवेज, शैली निगम, श्रीकांत तिवारी , प्राचार्य दीपक तिवारी ,महेश शुक्ला, सरोजिनी शुक्ला, मीरा क्वात्रा  ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।इसके साथ ही अध्यक्षीय संबोधन में ब्रह्माकुमारी संस्थान की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बीके निर्मला बहन जी ने  सभी को मानवीय मूल्यों को आत्मसात करते हुए समाज के निर्माण हेतु अपना उत्तरदायित्व श्रेष्ठ शिक्षक बनकर देने हेतु प्रेरणा दी ।इस कार्यक्रम में अन्य शिक्षकों में शेषमणि पाल, मोनिका सिंह, शुक्ला रंजना मिश्रा ,सहित अनेक शिक्षक और स्कूलों के संचालक उपस्थित रहे । कार्यक्रम के पश्चात सभी शिक्षकों का शिक्षाविदों का ब्रह्मा कुमारीज संस्थान की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बीके निर्मला बहन जी के द्वारा विधिवत सम्मान किया गया। आभार प्रदर्शन श्री राजभान पटेल ने किया। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें