भरतपुर:राजस्थान के मुख्य मंत्री माननीय अशोक गहलोत जी को ईश्वरीय सौगात भेंट करते हुए ब्र.कु.कविता दीदी

0
204

राजस्थान के मुख्य मंत्री माननीय अशोक गहलोत जी के भरतपुर आगमन पर उनका स्वागत करने के बाद ईश्वरीय सौगात भेंट करते हुए ब्र.कु.कविता दीदी एवं ब्र.कु.बबिता दीदी ।

भरतपुर,राजस्थान:– भरतपुर के तहसील कुम्हेर के पला  गांव में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी के आगमन पर  ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा हवाई पट्टी पर ही भव्य स्वागत किया गया.

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी सह प्रभारी आगरा सबजोन, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्मा कुमारी बबीता दीदी,ब्र. कु.पावन बहन,ब्र. कु. प्रवीणा बहन,ब्र. कु.जुगल किशोर सैनी, ब्र. कु.कर्नल तेज राम सिंहआदि के द्वारा स्वागत किया गया , माननीय मुख्य मंत्री अशोक गहलोत जी को ब्रह्माकुमारी कविता दीदी के द्वारा आत्मिक स्मृति का तिलक, वरदान, ईश्वरीय सौगात, साहित्य, भेंट किया गया, कविता दीदी ने परमात्मा शिव का प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए मुख्य मंत्री जी के भविष्य की मंगल कामना करते कहां की परमात्मा शिव का यह प्रतीक चिन्ह हैं जो सदा आपके  रक्षक  है l  उनको माउन्ट आबू आने का निमंत्रण भी दिया l उसके बाद स्वयं राजस्थान के मुख्यमंत्री  गहलोत जी ने राजयोगिनी ब्र. कु.कविता दीदी को भी शाल पहनाकर सम्मानित किया l
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी ने गुलदस्ता भेंट किया एवं भरतपुर पधारने की बधाई  दी l ब्र. कु.जुगल किशोर सैनी  एवं ब्रह्माकुमार तेजराम जी ने मुख्यमंत्री गहलोत जी को गाँधी सूत माला पहनाकर उनका स्वागत किया l इस अवसर पर भ्राता महाराजा विश्वेंद्र सिंह, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राजस्थान सरकार, भ्राता रमेश मीणा जी, प्रभारी मंत्री,जिला भरतपुर,भ्राता गोविंद सिंह डोटासरा अध्यक्ष प्रदेश कॉन्ग्रेस,भ्राता डॉ सुभाष गर्ग, स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार , भ्राता भजनलाल जाटव, कला एवं संस्कृति मंत्री, भ्राता आलोक रंजन जिला कलेक्टर भरतपुर, भ्राता सांवरमल बर्मा संभागीय आयुक्त भरतपुर, भ्राता गौरव श्रीवास्तव पुलिस महा निरीक्षक भरतपुर, भ्राता अभिजीत कुमार जी महापौर भरतपुर,भ्राता गिरीश कुमार जी उप मेयर भरतपुर आदि भी उपस्तिथ रहे l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें