बहादुरगढ़,हरियाणा। 10 वे कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में विशाल शेरावत ने यू के में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। जिसका ब्रह्माकुमारी सेंटर सेक्टर 13 में धूमधाम से स्वागत किया गया। खिलाड़ियों का उमंग उत्साह बढ़ाने के लिए उनमें एकाग्रता और लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहने के लिए परमपिता परमात्मा शिव बाबा की तरफ से सेक्टर 13 ब्रह्माकुमारी सेंटर की संचालिका बी के रेनू दीदी जी ने विशाल भाई का स्वागत किया, ईश्वरीय सौगात दी और अमूल्य परमात्म शिक्षाएं दी।
बहादुरगढ़: बी के रेनू दीदी जी ने विशाल भाई का स्वागत किया, ईश्वरीय सौगात दी और अमूल्य परमात्म शिक्षाएं दी
RELATED ARTICLES






