सुन्नी: महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश ने चतुर्थ वार्षिक आध्यात्मिक सम्मेलन का किया उद्घाटन

0
411

महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश भ्राता राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर, इस वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

सुन्नी-शिमला,हिमाचल प्रदेश: ब्रह्मा कुमारीज़ के स्थानीय उप सेवाकेंद्र के परिसर में चतुर्थ वार्षिक आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मधुवन से विशेष संस्था के कार्यकारी सचिव भ्राता डा.बी.के.मृत्युंजय, ब्रह्माकुमारी शिविका बहन मुख्यालय समन्वयक शिक्षा प्रभाग, वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बी. के. प्रकाश तथा जालंधर [पंजाब] से वरिष्ठ राजयोगी भ्राता सुरेन्द्र जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करके इस वार्षिक उत्सव की  शोभा में चार चाँद लगा दिए l 

समूचे कार्यक्रम की शोभा भ्राता राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर,  महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश रहे जिन्होंने अपने स्वर्गीय पिता के श्राद्ध से समय निकाल कर इस वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की l उन्होंने हिमाचल देव भूमि की सराहना करते हुए उपस्थित जनसमूह को अपने प्रेरणादायक प्रवचन से उत्साहित किया l अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये ब्रह्माकुमारी बहने वर्ष 1936 से ही बाबा के निर्देश पर समाज को एक सही दिशा प्रदान कर रही हैं l उन्होंने ‘बाबा’ शब्द का विशेष दो बार प्रयोग करते हुए कहा कि सुन्नी के इर्द-गिर्द 100 गाँव तक व्यसन मुक्त करने के पुण्य कार्य में संस्था के जिन सदस्यों ने सहयोग दिया है वे प्रशंसा के पात्र हैं l इस समेलन में सुन्नी तथा इसके इर्द-गिर्द 100 गाँव के लगभग 800 लोगों ने भाग लिया l हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार ख़राब चल रहा था और कार्यक्रम दिवस पर लोग अपने घरों में श्राद्ध भी मनाने में व्यस्त थे लेकिन इस दिन प्रकृति और परिथिति दोनों ने हार मान कर सम्मलेन को सफलता का ताज पहनाया l

भ्राता डा0 मृत्युंजय ने आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर  विषय पर संस्था की गतिविधियाँ तथा अनेक सरकारी परियोजनाओं को संस्था द्वारा गाँव गाँव तक क्रियान्वित करने की जानकारी दी l इस अवसर पर ऐसे सेवाधारी भाई बहनों को मुख्य अतिथि ने अपने हाथों द्वारा एक-एक प्रतिष्ठा प्रमाण पत्र भी दिया जिसकी सभागार में बैठे जन समूह ने करतल ध्वनि द्वारा सराहना की l 

ब्रह्माकुमारी शिविका बहन ने 5 मिनट गहन शान्ति की अनुभूति कराई और भ्राता बी0 के0 प्रकाश ने मुख्य अतिथि का न केवल शब्दों से अपितु माला और टोपी पहना कर अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय की ओर से भव्य स्वागत भी किया और राज्यपाल महोदय को राजभवन के समूचे स्टाफ सहित माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया l  अंत में उप सेवा केंद्र की संचालिका शकुन्तला बहन ने आये हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और मुख्य अतिथि को ईश्वरीय सौगात तथा प्रसाद दे कर कार्यक्रम के समाप्ति की  घोषणा की l  मंच का सफल और शानदार संचालन भ्राता सुरेन्द्र जी ने किया l अंत में सभी को बाबा के घर की टोली और ब्रह्माभोजन भी दिया गया l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें