दिल्ली: एडमिनीस्ट्रेशन विंग की और से 16 सितम्बर को एक Campaign की शुभ शुरुआत की गई है । इस Campaign का Theme है: “Spiritual Empowerment for Kindness and Compassion”. यह Campaign 16 सितम्बर से 29 सितम्बर तक चलाया जायेगा।
इस Campaign का उद्घाटन कार्यक्रम जनकपुरी के IITM कॉलेज में हरिनगर क्षेत्र में, 16 सितम्बर को आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डॉक्टर सुभाष कौशिक जी (डी.जी. होमीओपैथ), लेफ़्टिनेंट कर्नल रंदीप हुंडल जी (एम.डी. इनोवशन लिमिटेड) ,गणेश वाधवानी जी (डेप्युटी डिरेक्टर, IITM) , अनिल खुराना जी (चेयरमैन आयुष) रहे।
श्रोताओं और वक्ताओं का स्वागत करते हुए हरिनगर सेवा केंद्र में सेवारत ब्रह्माकुमारी शालू बहन, ने कैम्पेन के बारे में जानकारी दी । ब्रह्माकुमारी उर्मिल दीदी ने Stress – Free Living पर सुंदर भाषण किया । इसके उपरांत सभी वक्ता व IITM के डिरेक्टर, जे.सी. शर्मा जी व नवनीत कौर जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किए गए। डॉक्टर कौशिक जी ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा, “ यदि हम लोगों के बारे में पहले से अनुमान न लगाएँ व उनके बारे में राय न बनाएँ तो reactive होने से बच सकते हैं।” साथ ही साथ उन्होंने कहा, “लोग हमें हमारे कर्मों से याद करेंगे, इसलिए हमें हमारे विचारों और कर्मों को श्रेष्ठ बनाने के लिए अध्यात्म का सहारा लेना अति आवश्यक है।” लेफ़्टिनेंट कर्नल रंदीप हुंडल जी ने इस विषय पर प्रकाश डाला और Kindness and Compassion प्रतिज्ञाएँ श्रोताओं से कराई । लॉरेन्स रोड सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने अपने सम्बोधन में कहा, “ यदि हम अपने कार्यक्षेत्र पर सबकी विशेषताओं को परख कर फिर उनको कार्य में लगाएँ तो हमारा एडमिनिस्ट्रशन सुचारु रूप से चल सकता है। यदि हम स्वयं को head न समझकर, व्यक्तियों को महज़ व्यक्ति न समझकर भावनाओं से भरे मनुष्य समझकर उनकी विचारधाराओं को समझते हुए उनके साथ व्यवहार में आएँ, तो इस धरती पर हम पुनः राम-राज्य की स्थापना कर सकेंगे।”
हरिनगर सेवकेंद्र में सेवारत ब्रह्माकुमारी स्नेहा बहन ने योग की अनुभूति कराते हुए कार्यक्रम को अंत की और लाया, इग्ज़ेक्युटिव डिरेक्टर, IITM, गणेश वाधवानी जी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया। मेहमानों को ईश्वरीय सौग़ात भेंट करते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। मंच का संचालन ब्रह्माकुमारी प्रियंका बहन ने किया।