हाथरस : ब्रह्माकुमारीज चरित्र निर्माण प्रदर्शनी एवं दिव्य झांकी दर्शन का समापन समारोह

0
157

हाथरस,उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारीज चरित्र निर्माण प्रदर्शनी एवं दिव्य झांकी दर्शन का समापन समारोह ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज हाथरस के मेला पंडाल में आये मुख्य अतिथि राज्य मंत्री भ्राता बी.एल. वर्मा जी का ब्रह्माकुमारी बहनों ने पुष्प एवं आत्म स्मृति का तिलक लगाकर किया स्वागत ,साथ साथी चरित्र ब्रम्हाकुमारी चरित्र निर्माण प्रदर्शनी शिविर का एवं झांकी का उद्घाटन दीप जलाकर मोनिका गौतम महिला कल्याण अधिकारी ने किया यह प्रदर्शनी लगातार 18 दिन तक हाथरस जनपद प्रभारी राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी सीता बहन जी के निर्देशन में सुयोग्य गाइड्स ब्रम्हाकुमारी भावना बहन,बबीता बहन,रश्मि बहन,अनिता बहन राधा बहन,बहन सत्यवती गौतम, लक्ष्मी बहन,सुनीता बहन,संगीता बहन, रीना बहन,कुमारी अंजली,कुमारी प्रीति,श्री कृष्ण भाई,डी.डी. भाई, महेश भाई,सोबरन सिंह,बी.के.चेतन भाई, भाई सुरेश जी,राधे भाई, लकी भाई,करण भाई आदि द्वारा आध्यात्मिक चित्रों के माध्यम से समझाया गया, जिसमें आत्म दर्शन,  परमात्मा दर्शन,राजयोग दर्शन,कर्म दर्शन,समय दर्शन,सृष्टि चक्र दर्शन,एवं दिव्य झांकी दर्शन से जन-जन को शिव बाबा का दिव्य संदेश दिया गया । श्री दाऊजी महाराज के इस मेले मैं जिसमें जिला प्रशासन की ओर से ब्रह्माकुमारीज संस्था को ‘एक रात कन्हैया से बात’ ‘सर्व धर्म सम्मेलन’ एवं खुशियों का बिग बाजार आदि आदि कार्यक्रमों का संयोजक बनाया गया । सफलतापूर्वक 18 दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का विधिवत समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा संपन्न हुआ।


कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें