मुख पृष्ठसमाचारइटारसी: चैतन्य नौ देवियों की झांकी सजाई गई

इटारसी: चैतन्य नौ देवियों की झांकी सजाई गई

इटारसी, मध्य प्रदेश। नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी  ईश्वरीय विश्वविद्यालय  शाखा न्यू गरीबी लाइन की ओर से  सरला मंगल भवन इटारसी में  चैतन्य नौ देवियों की झांकी सजाई गई  । संस्था प्रभारी  बीके सरिता बहन द्वारा  नवरात्रि के आध्यात्मिक अर्थ को स्पष्ट किया गया  और बताया गया  कि जिस दिव्य शक्ति को हम पुकार रहे हैं वो हमारे अंदर ही हैं जैसे सहन करने की शक्ति, सामना करने की शक्ति, परखने की शक्ति, विस्तार को शंकीर्ण करने की शक्ति,निर्णय करने की शक्ति, समाने की शक्ति , सहयोग की शक्ति, परखने की शक्ति । हम राज योग द्वारा  सूक्ष्म अष्ट शक्तियों को  अपने अंदर  धारण कर सकते हैं  और जिनके द्वारा  काम, क्रोध ,लोभ ,मोह ,अहंकार , जैसे विकारों (असुर)पर  विजय प्राप्त कर सकते हैं ।

कलाकारों द्वारा  महिषासुर  नृत्य नाटिका   का मंचन किया गया  माननीय हेमेश्वरी पटले  मैडम (सी.एम.ओ)  ने ब्रह्माकमारी  ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए नौ देवियों की तरह अपने जीवन में शक्तियों को धारण करने के लिए कहा ।

बीके जितेंद्र एवम हेमंत भाई , द्वारा  मंच का संचालन किया गया।     

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments