जम्मू: जम्मू एंड कश्मीर राज्य के रणबीर सिंह पूरा क्षेत्र की इन्दरेश्वर नगर, बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स 165 बटालियन केश्री राजवंत सिंह जी COके नेतृत्व और विशिष्ट अधिकारीगण एवं करीब 100 BSF जवानों की उपस्थिति मेंसुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक बी. के. राजीव द्वारा तनाव प्रबंधन विषय पर अति सहज रीति से जीवन जीने की कला से सभी को अवगत करवा के उसका व्यवहारिक स्तर पर महत्व बताते हुए सहज राजयोग का अभ्यास करवाया गया जिसको पूरी तन्मयता और लगन से सभी ने आनंद लेते हुए किया। इस कार्यक्रम द्वारा सभी को वर्तमान में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता और वृक्षारोपण अभियान की जानकारी से अवगत कराते हुए मात-पिता की अहम् भूमिका पर भी प्रकाश डाला। प्रोग्राम के उपरांत इस कार्यक्रम का स्मृति चिन्ह के रूप में एक वृक्ष BSF कैंपस में लगाया गया।
रणवीर सिंह पूरा क्षेत्र की राजयोगिनी मीणा बहन ने अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए राजयोग सीखने का आग्रह किया एवं श्री राजवंत सिंह जी को ईश्वरीय उपहार और प्रसाद से मुख मीठा करवाया।