जबलपुर-नेपियर टाउन,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव स्मृति भवन नेपियर टाउन जबलपुर, दीपावली के पावन पर्व पर स्थूल दीपक के साथ ही आत्म स्मृति का दीपक भी जलाया गया। शिव स्मृति भवन का सभागार दीपकों की जगमगाती ज्योति से प्रकाशित रहा। एडिशनल एस पी सारिका पांडेय, डॉ पुष्पा पांडेय, एडवोकेट अभय जैन, सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगनी भावना बहन ने सभी भाई बहनों के साथ मिलकर दीपोत्सव, बुराई पर अच्छाई जीत का पर्व मनाया। बीके भावना दीदी जी ने सभी को दीवाली की शुभकामनायें देते हुये कहा की ये उत्सव हमें अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है।
जबलपुर-नेपियर टाउन: दीपराज परमात्मा शिव की याद में शिव स्मृति भवन में मनाया गया दीपोत्सव
RELATED ARTICLES








