दिल्ली-करोल बाग: दिवाली के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन हुआ

0
157

दिल्ली-करोल बाग: दीपावली के अवसर पर दिल्ली पांडव भवन में उत्सव मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार भ्राता सुरजीत डे जी , बाली नर्सिंग होम के चेयरमैन भ्राता डॉ राजिंद्र बाली जी,रेडिसन होटल के निर्देशक भ्राता जगमोहन जी, राजयोगिनी ब्र. कु पुष्पा दीदी जी, ब्र. कु विजय दीदी जी आदि सम्मिलित हुए।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार भ्राता सुरजीत कुमार डे जी ने दिवाली पर सबको आपसी प्रेम से रहने के लिए प्रेरित किया।

बाली नर्सिंग होम के चेयरमैन भ्राता डॉ राजिंद्र बाली जी ने दिवाली पर सबके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी।

*राजयोगिनी ब्र.कुपुष्पा दीदी जी ने अपने वक्तव्य में आत्मिक दीपक जगाने, अज्ञान अंधकार को मिटाने तथा नई सतयुगी सृष्टि के आगमन को सच्ची दिवाली बताते हुए सबको सच्ची दिवाली मानने की प्रेरणा दी।

* बच्चों द्वारा बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

*यज्ञ इतिहास में दिल्ली की सेवाओं के आरंभ को नाट्यरूपांतरित किया गया ।

*’अगली दिवाली नहीं आयेगी ‘ लघु नाटिका में संगम के बहुमूल्य समय को स्वयं समय ने सूत्रधार बन दर्शाया ।

*विजय दीदी और सोनिया बहन द्वारा कुशलता पूर्वक मंच संचालन किया गया।

*सभी ने दीप प्रज्वलित किया तथा मेहमानों को ईश्वरीय सौगात दी गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें