जयपुर : दीपावली महोत्सव को बड़ी धूमधाम से सामूहिक दीपमाला प्रज्जवलित कर नृत्य के साथ मनाया गया

0
223

जयपुर,राजस्थान: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जादौन नगर, दुर्गापुरा जयपुर की संचालिका राजयोगिनी ब्र.कु. सन्नूसूईया बहन के सानिध्य में जादौन  नगर महारानी फार्म जयपुर  में दीपावली महोत्सव को बड़ी धूमधाम से सामूहिक दीपमाला प्रज्जवलित कर  नृत्य के साथ मनाया गया। राजयोगिनी पूनम दीदी एवं विशेष अतिथि श्री आलोक जैन एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स ऑफिस जयपुर का केंद्र संचालिका बीके सन्नुसुईया बहन तथा अन्य बहन भाइयों ने तिलक एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य वक्ता राजयोगिनी पूनम दीदी ने दीपावली महोत्सव के पांचों धार्मिक त्यौहार  का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि हमें अपने मन को भी शुद्ध और पवित्र बनाना होगा।  राजयोग तन व मन के बीच सामंजस्‍य स्थापित करने का ऐसा शाश्वत साधन है जिसके नियमित अभ्यास से मनुष्य में एक नई आत्म चेतना जागृत होती है। सभी को श्रेष्ठ जीवन के लिए उच्च चरित्र एवं दिव्य गुणों को धारण करने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर विशेष अतिथि श्री आलोक जैन  ने बताया कि दिव्य ज्ञान अमृत की धारणा से नर और नारी दोनो की स्वयं,परिवार,समाज, राष्ट्र में सुख,शान्ति की समृध्दि होती है ।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित बहन भाइयों बहिनों ने सामूहिक दीपमाला का प्रज्जवलन कार्यक्रम बड़े उत्साह पूर्वक मनाया। प्रेम निकेतन हास्टल तारों की खूंट सीताबाड़ी जयपुर  की बालिकाओं ने नृत्य-संगीत से उत्सव को मनमोहित कर दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी संस्था के भाई बहनों व श्रद्धालूऔ ने  जनजागरण एंव सशक्तिकरण होने का संदेश लेते हुए भोग का प्रसाद लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें