सोनीपत: चटिया औलिया गांव में ब्रह्माकुमारी आश्रम सेक्टर 15 सोनीपत के द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया

0
329

सोनीपत ,हरियाणा: चटिया औलिया गांव में ब्रह्माकुमारी आश्रम सेक्टर 15 सोनीपत के द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 किसानों ने भाग लिया
इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे मधुबन के एग्रीकल्चर एवं रूरल प्रभाग द्वारा निर्मित योगिक खेती के नियमित उपयोग से जमीन को तथा फसल को हरिष्ट पुष्ट बनाने के प्रयोगों की तकनीक से साझा करवाना था योगिक खेती की इस पहल को सभी किसानों ने बहुत सराहा तथा इस नए उपयोग को लेकर बहुत उमंग उत्साह से इसको अपने नियमित जीवन में लाने का संकल्प किया आदरणीय प्रमोद दीदी जी ने सभी किसानों को कर्मों की खेती और बिना किसी फर्टिलाइजर के की जाने वाली योगी खेती से सभी को अपने भाषण से अवगत कराया तथा सभी को सप्त दिवसीय राजयोग कोर्स करने के लिए आमंत्रित कियाआदरणीय बहन जी ने सभी किसानों को सेंटर के किचन गार्डन में की जाने वाली योगिक खेती का अनुभव सभी से साझा किया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भ्राता संजय प्रेसिडेंट जिला किसान कल्याण एसोसिएशन भाई मनीष युवा पर्यावरण द्विज तथा आसपास के 15 गांव के मुखियाओं ने शिरकत की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें