ग्वालियर:जैसा चिंतन वैसा जीवन – बी.के. आदर्श दीदी जी

0
214

लश्कर ग्वालियर,मध्य प्रदेश। राठौर समाज के द्वारा राम जानकी मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया |

कार्यक्रम में मुख्य रूप से –

प्रजापिता  ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय लश्कर की मुख्य इंचार्ज ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी,  माननीय श्री अनूप मिश्रा जी (पूर्व सांसद मुरैना), माननीय श्री प्रवीण पाठक जी (विधायक दक्षिण ग्वालियर), माननीय श्री किशन मुद्गल जी (वरिष्ठ भा. ज.पा. नेता), माननीय श्री हरिपाल जी (पार्षद वार्ड 48 एवं नेता प्रतिपक्ष), माननीय श्री सतीश बोहरे जी (वार्ड 49), माननीय श्री धर्मेंद्र जैन जी (पार्षद वार्ड 51), माननीय श्री जीतेंद्र मुद्गल जी (पार्षद वार्ड 47), माननीय श्री नवीन परांडे जी (पार्षद वार्ड 44) उपस्थित थे |

इसके अलावा राठौर समाज से –

अध्यक्ष श्री दिनेश राठौर, श्री राकेश राठौर, श्री हरचरण राठौर सहित अनेकानेक राठौर समाज के लोग उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे सभी अतिथियों  ने अपने विचार रखे |

तो साथ ही ब्रह्माकुमारीज़ से पधारीं ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में विचारों का, हमारी सोच का सकारात्मक होना अतिआवश्यक है क्योंकि अगर मेरा मन नकारात्माक  विचारों का चिंतन करेगा तो मेरे कर्म, मेरे बोल भी नकारात्मक बन जायेंगे परन्तु अगर मेरा मन सकारात्मक विचारों का चिंतन करेगा तो मेरे  हर एक कर्म और  बोल भी सकारात्मक बन जायेंगे | ज़रूरत है बस अपने चिंतन को नकारात्माक से सकारात्मक बनाने की क्योंकि हम जैसा चिंतन करते हैं वैसा ही बनते जाते हैं |”

आज वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति एक दूसरे से उम्मीद करते हैं की सब मुझे प्रेम दे, मेरा सम्मान करें लेकिन उसके लिए पहले मुझे यह  सब कुछ दूसरों को देना पड़ेगा क्योंकि जो हम दूसरों को देते हैं वही हमें वापिस मिलता है | तो जीवन को श्रेष्ठ बनाने की सबसे अच्छी  विधि है –  स्वयं से शुरुवात करें | जिस दिन मैंने दूसरों से पहले स्वयं पर काम करना चालू कर दिया उस दिन मेरा जीवन परिवर्तन हो जाएगा |

 इसी के साथ दीदी जी ने सभी को मैडिटेशन भी करवाया जिससे सभी को गहन शांति की अनुभूति हुई |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें