सिकंदराबाद,तेलंगाना। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर` अभियान के अंतर्गत सिकंदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में डॉक्टर्स, नर्सेज और हॉस्पिटल स्टाफ के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल विंग के सचिव डॉक्टर बनारसी भाई जी ने कहा कि समाज में सबसे सम्माननीय पेशा चिकित्सक का होता है। चिकित्सक मरीज को नया जीवन देता है। इसलिए समाज में उन्हें ईश्वर के समान दर्जा मिला हुआ है। हमारा यह कर्तव्य हैं कि हम अपने डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करें |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने सभी का शब्दों के द्वारा स्वागत किया और कोरोना योद्धाओ क़े कार्य को प्रशंसनीय कह कर धन्यवाद दिया।
डॉक्टर बनारसी भाई और मंजू दीदी जी ने सभी डॉक्टर, नर्सेज आदि कोराना वारियर्स को मेडल पहनाकर और सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मान किया । इस प्रोग्राम में लगभग 100 डॉक्टर, नर्सेज एवं सभी कोरोना वारियर्स मौजूद थे।