“अंतर्राष्ट्रीय फायर फाईटर डे” के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजन किया

0
343

ग्वालियर,मध्य प्रदेश।  आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर – दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण थीम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग लश्कर ग्वालियर द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय फायर फाईटर डे” के उपलक्ष्य में नगर पालिक निगम ग्वालियर में फायर बिग्रेड के कर्मचारियों एवं अधिकारिओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

जिसमें मुख्य रूप से श्री अतिबल सिंह यादव (डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम ग्वालियर), बी.के. गीता बहन (भिनमाल), बी.के. डॉ. गुरचरण भाई, बी. के. प्रहलाद, बी. के. आशा सिंह, बी.के. विजेंद्र उपस्थित थे |

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को डॉ. बी.के.गुरचरण भाईजी ने  बताया कि हम सब अपना कार्य अच्छे से अच्छा किस प्रकार कर सकते हैं क्योंकि कार्य तो आज हर कोई कर रहा है परंतु चिंता और भय के साथ और जिस वजह से ही  हमारी निर्णय करने की शक्ति विपरीत रूप से प्रभावित होती है तो कई बार हमारे कार्य गलत हो जाते हैं तो आज जरूरी है हम अपना कनेक्शन उस पिता परमात्मा से जोड़े तो बुद्धि की लाइन क्लीन एंड क्लियर होगी और निर्णय करने की शक्ति भी बहुत ही अनुकूल रीति से कार्य करेगी । तो कार्य तो हर कोई कर रहा  परंतु उस सर्वशक्तिमान परमात्मा की शक्ति अगर साथ में कार्य करने लग जाए तो कितना कमाल हो जाए ।

आगे बी.के.गीता दीदी जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपका कार्य बहुत ही सराहनीय है आप स्वयं की जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाने का कार्य करते हैं तो उसके लिए जरूरी है आप का कनेक्शन सदा उस परमात्मा के साथ जुड़ा रहे  और यह समझाते हुए अंत में सभी को मेडिटेशन भी करवाया जिससे सभी को गहन शांति की अनुभूति हुई।

कार्यक्रम के अंत में श्री अतिबाल सिंह यादव ने भी सभी की प्रशंसा की और उनके कार्य की सराहना करतें हुए शुभ भावनाएं दीं ।

कार्यक्रम का कुशल संचालन और स्वागत अभिनंदन बी.के.प्रह्लाद भाईजी के द्वारा किया गया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें