गुड़गांव: पालम विहार केंद्र की रजत जयंती “नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी” गुरुग्राम में मनाई गई

0
158

गुड़गांव,हरियाणा: पालम विहार केंद्र गुड़गांव की स्थापना के 25 साल पूरे होने पर पालम विहार केंद्र की रजत जयंती “नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी” गुरुग्राम में मनाई गई, और उच्च रैंकिंग के लगभग 600 वीआईपी जैसे: (कंपनी के प्रमुख, डीन, निदेशक, अध्यक्ष, शिक्षाविद, कॉर्पोरेट व्यवसाय प्रमुख, डॉक्टर, आईटी पेशेवर, कार्यक्रम में रक्षा और विभिन्न क्षेत्रों के लेफ्टिनेंट जनरल, मेजर जनरल और कई अन्य वरिष्ठ भाइयों और बहनों ने भाग लिया |

इस अवसर पर आदरणीय बी.के. जयंती बहन – सह- मुख्य प्रशासिका, ब्रह्माकुमारीज़, विशेष माउंट आबू से आई और उनके सम्मान में निम्नलिखित लोगों ने फूल,बैज और शाल द्वारा सम्मानित किया.
·       प्रो. डॉ. प्रेम व्रत – प्रो चांसलर, नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी
·       डॉ. वेद प्रताप वैदिक – अध्यक्ष, भारतीय विदेश नीति परिषद और भारतीय भाषा सम्मेलन।
·       प्रो मनोज गोपालिया – डीन एकेडमिक्स, नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी
·       प्रोफेसर सुभाष सी कुंडू – गुरुग्राम विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक
·       श्री अद्वैत गडनायक – आधुनिक कला की राष्ट्रीय गैलरी के महानिदेशक – नई दिल्ली
·       श्रीमती सुधा गुप्ता – प्रेसिडियम, मदर्स प्राइड एंड नॉलेज ट्री की चेयरपर्सन।
·       श्री एम.के. खेमू – अपर निदेशक, आंचलिक प्रशिक्षण केंद्र, उत्तरी अंचल।
·       श्रीमती सुनीता जोशी – गोवा कंट्री क्लब की निदेशक।
·       श्री एमके बंसल – सोसायटी के सचिव, महाराजा अग्रसैन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के निदेशक
·       श्री आरडी गुप्ता -बिजनेस हेड – इंडो रामा कॉर्पोरेशन

आदरणीय जयंती बहन ने पालम विहार केंद्र की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी उन्होंने ‘एक सुनहरे भविष्य की ओर’ विषय पर एक प्रेरक वार्ता से भी सभी को प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा की जब उर्मिल बहन मेरे पास आती थी तब बहुत निरहंकारी भाव से सेवा समाचार सुनाती थी पर मुझे इतना नहीं मालूम था कि इनमें इतनी विशेषताएं हैं और इन्होंने यज्ञ के अंदर बहुत से नए प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत की है |

आदरणीय आशा दीदी ने भी  बधाई दी और कहा कि यह उत्सव प्रत्येक पुराने और नए बीके भाई और बहनो का है और यह भी बताया कि उर्मिल बहन शुरू में पांडव भवन करोल बाग में बहुत ही योग किया करती थीं और इनकी सेवाओं को देखकर हम यह कहा करते थे कि यह जयंती बहन ऑफ दिल्ली है | इनका पूरा परिवार भी निस्वार्थ भाव से सेवा में जुड़ा हुआ है यह कोई कम बात नही है |

आदरणीय शुक्ला दीदी ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करके सभी को प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि जिसके जीवन में प्रेम, स्नेह, सद्भावना, सदाचार, सहानुभूति, दया एवं करुणा है, वही व्यक्ति समाज के अंदर सेवा कर सकता है, अतः ये सारी खूबियाँ इन बहनो में देखने को मिलती है |

प्रो. डॉ. प्रेम व्रत ने कहां की इस नॉर्थ कैप यूनिवर्सिटी में स्थापित की गई थॉट लैब से छात्रों में जबरदस्त सकारात्मक बदलाव देखा है और अन्य कॉलेजों / विश्वविद्यालयों से भी इसे अपने पाठ्यक्रम के रूप में अपनाने का आग्रह किया है।
डॉ. वेद प्रताप वैदिक ने इस अवसर पर कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ एकमात्र ऐसी संस्था है जो न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में मानव के मूल्यों और सद्गुणों में सुधार लाने के लिए काम कर रही है।
में इनके ब्रह्मचर्य के पालन की सराहना करता हूं।

डॉक्टर मंजू गुप्ता ने पालम विहार केंद्र का इतिहास  साझा किया और उर्मिल बहन, सुदेश बहन एवं वीरेंद्र भाई की बचपन से ही इस ईश्वरीय ज्ञान को लोगों तक पहुंचाने की अथक मेहनत की सराहना की |
ब्रह्मा कुमारिस पालम विहार केंद्र की निर्देशिका उर्मिल बहन ने  सभी को सुंदर व्याख्या के साथ ध्यान यात्रा पर ले गए। बहन सुदेश ने भी सभी आमंत्रित बीके बहनों व अतिथियों का फूल व गुलदस्ते से स्वागत किया।
पालम विहार शाखा को खोलने वाले निमित्त भाई वीरेंद्र ने भी सबका स्वागत किया.

कार्यक्रम के अन्य प्रदर्शन विवरण इस प्रकार रहे |

·       आदरणीय बीके जयंती बहन, बीके आशा बहन, बीके शुक्ला बहन और कई और मेहमानों द्वारा शांति संदेश वाले गुब्बारे छोड़े गए |
·       बहन उर्मिल, बहन सुदेश व वीरेंद्र भाई का सम्मान शाल और गुलदस्ता द्वारा किया गया |
• आकांशा टिक्कू (अमेज़ॅन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर) द्वारा स्वागत नृत्य किया गया |
• एनसीयू छात्रों द्वारा रजत जयंती सामूहिक गीत गाया गया
• पालम विहार केंद्र द्वारा एक नई परियोजना – “हर मन दस्तक” शुरू की गई जिसमे कम से कम 10 घरों/परिवारों  
 में जाकर शिवबाबा के ज्ञान का प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लिया गया |
·   मोमबत्ती प्रज्वलन सत्र भी आयोजित किया गया |

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. मोहित गुप्ता – (कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर, जीबी पंत अस्पताल) द्वारा किया गया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें