मथुरा: राष्ट्रीय संत कार्ष्णि बालयोगी ब्रह्मानन्द जी महाराज एवं माउंट आबू से आयी परम तपस्विनी राजयोगिनी बाल ब्रह्मचारी रुक्मिणी दीदी जी की कर कमलों द्वारा दाऊजी (बल्देव) में ब्रह्माकुमारीज के नए भवन ”प्रभु प्रिय धाम” के हुआ मंगलमय उद्घाटन

0
241

बल्देव (दाऊजी) मथुरा/ उ.प्र. :
 ब्रह्माकुमारीज दाऊजी में प्रभु प्रिय धाम का मंगलमय उद्घाटन माउंट आबू से आयी परम तपस्विनी राजयोगिनी बाल ब्रह्मचारी रुक्मिणी दीदी जी एवं प्रसिद्ध राष्ट्रीय संत कार्ष्णि बालयोगी जी महाराज एवं अन्य दूरदराज से आयी समस्त आगरा जॉन की वरिष्ठ राजयोगिनी दीदियां, एवं अन्य विशेष मेहमानों की उपस्थिति में बड़े धूमधाम के साथ प्रभु प्रिय धाम का विधिवत भव्य उदघाटन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु स्मृति के गीत द्वारा किया गया । 
इस अवसर पर सभी मेहमानों का गाजे बाजे एवं फूल मालाओं के भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संत बालयोगी जी महाराज ने कहा कि इस प्रभु प्रिय धाम का नाम जितना सुंदर है उसी प्रकार यह ब्रह्माकुमारी बहनें  इस धाम में अपने को आत्मा समझ कर रहती है और उस परमात्मा की प्रिय है। वास्तव में सर्व जनों को भी ऐसे ही इस शरीर रूपी मकान में अवगुण रूपी बुराइयों को निकाल उस प्रभु परमात्मा का प्रिय बन अपने को प्रभु प्रिय धाम बनाना है। माउंट आबू से आयी परम तपस्विनी राजयोगिनी बाल ब्रह्मचारी रुक्मिणी दीदी जी ने परमात्मा शिव बाबा को भोग स्वीकार कराया और कहा कि इस प्रभु प्रिय धाम के इस भवन को बनाने में जिन भाई बहिनों ने निश्वार्थ भाव से अपना तन, मन, धन लगाया है वो निश्चित ही बहुत भाग्यशाली है, क्योंकि कहा जाता हैI जो भगवान की सेवा के अर्थ अपना तन, मन, धन लगाते है वो कदमो में पदमों की कमाई जमा करते है, जिन्होंने इस प्रभु प्रिय धाम में अपना तन मन धन लगाया है वो प्रभु के प्रिय तो बने ही बल्कि उन्होंने अपना भविष्यफल निश्चित कर लिया।

 इस अवसर पर कार्यक्रम के आगरा क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी शीला बहनजी ने कहा कि नये प्रभु प्रिय धाम द्वारा अनेको आत्माओं का कल्याण होगा । यहॉ सभी प्रतिदिन एक घंटा आकर तनावमुक्त , खुशनुमा जीवन बना सकते है। 
कार्यक्रम के मध्य में अनेकानेक  सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने महारास, स्वागत  नृत्य एवं अनेक झलकियां प्रस्तुत की जिससे पूरा माहौल आनन्दमय होगा।
कार्यक्रम में विशेष दैवी स्वरूपा ब्रह्माकुमारी बहनों का चुनरी , माला , मुकुट पहनाकर , बेंड , बाजों की मधुर ध्वनि के साथ सम्मान किया गया 
 हाथरस जनपदीय प्रभारी राजयोगिनी  सीता  दीदी ने कहां की सर्व को सुख देने का लक्ष्य पूरा करना है खुश रहना है और एक दूसरे को खुशी का दान देना है खुशी का दान देने वाला कभी दुखी नहीं हो सकता उन्होंने कहा कि इस सेवाकेंद्र के माध्यम से अनेक भाई बहनों को परमात्म संदेश प्यार व स्नेह की प्राप्ति होगी। 
 भरतपुर से आयी आगरा सब जोन प्रभारी राजयोगिनी कविता दीदी जी ने कहा   कि ब्रज क्षेत्र दाऊजी की पावन भूमि पर ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आज आध्यात्मिक की नई कड़ी “प्रभु प्रिय धाम”  के रूप में जोड़ दी हैं उन्होंने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्था जाति धर्म से ऊपर उठकर एक आध्यात्मिक शक्ति के रूप में समाज की सेवा कर रही हैं। 

आबू के प्रसिद्ध भजन सम्राट भ्राता बी. के. रमेश जी ने अपने अलौकिक रूहानी गीत “दाऊजी धाम में हो रहा प्रभु प्रिय धाम का उदघाटन” , “मेरे संग संग चलते है बाबा”  आदि कई गीतों को अपनी मधुर वाणी के द्वारा प्रस्तुत कर शमा बांध दिया।
कार्यक्रम में आगरा सब जोन सचिव राजयोगिनी आश्विना  दीदी ने सभी को इस मंगलमय समारोह की शुभकामना देते हुए कहा सदा पुण्य जमा करने के लिए ईश्वरीय सेवा करते रहना। 
कार्यक्रम का कुशल संचालन कर एवं कार्यक्रम में विशेष भव्यता प्रदान कराने में सहयोगी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका सादाबाद प्रभारी बी. के. भावना बहिन जी एवं स्थानीय प्रभारी बी. के. सीमा बहिन जी ने सभी को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कानपुर से आयी डॉ. सविता बहिन जी, कोसीकलां से आयी राजयोगिनी ज्योत्सना दीदी जी, आगरा ट्रांसयमुना से आयी बी. के. राज बहिन जी, फर्रूखाबाद से आयी बी. के. शोभा बहिन जी,खुर्जा से नीलम बहिन,हरदुआगंज से कमलेश बहिन, आगरा से मंजरी बहिन, अल्का बहिन जी, दिल्ली से सीमा बहिन, गीता बहिन जी, रानी बहन जी, दीपा बहिन जी, फूल सिंह भाई,  आदि सभी ने नये सेवाकेंद्र के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की । 
कार्यक्रम में टूंडला से बी. के. विजय बहिन, आगरा से आशु बहिन, फतेहपुरी सीकरी से अनिता बहिन,  शमसाबाद से लक्ष्मी बहिन, कोसीकलां से  बबिता बहिन, राजस्थान से प्रवीणा बहिन, आरती बहिन, ओल से योगिता बहिन,गौड़ा से सावित्री बहिन, जगनेर से एकता बहिन, आगरा  शास्त्रीपुरम से मधु बहिन,  भुसावर राज. से संस्कृति बहिन, हर्षा बहिन, एत्मादपुर से आशा बहिन, स्थानीय सहयोगी भाई, संचालन कर रहे पवन गोयल जी, राधिका मैडम जी,  ओमप्रकाश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, छैल बिहारी गोयल, विनय अग्रवाल, संजू गर्ग, जगदीश सिंह, हरख्याल सिंह, सुखवीर सिंह, संजीव कटारा, अमन गर्ग आदि का विशेष सहयोग रहा।

इस भव्य कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से जुड़े आसपास के अनेको भाई बहन ने कार्यक्रम मे भाग लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें