दिल्ली: इंटरनेट के उपयोग और फ्रॉड से बचाव पर हुई कार्यशाला

0
202
  • इंटरनेट के उपयोग और फ्रॉड से बचाव पर हुई कार्यशाला
  • टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) तथा  फेडरेशन ऑफ कम्युनिटी रेडियो स्टेशन्स का संयुक्त प्रयास 
  • सुख शांति भवन, स्वास्थ्य विहार, दिल्ली स्थित ब्रह्माकुमारीज राजयोग केंद्र में हुआ आयोजन 
  • 100 प्रतिभागियों ने लिया कार्यशाला का लाभ
  • प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में पूछे सवाल 
  • फ्रॉड होने पर कैसे करें शिकायत यह बताया 

दिल्ली: वर्तमान समय इंटरनेट का उपयोग में बेतहाशा वृद्धि हुई है और  इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान होने वाली जालसाजी ठगी आदि की खबरें भी अक्सर आती रहती हैं | इसका कारण है आमजन के अंदर इंटरनेट उपयोग के बारे में आवश्यक जागरूकता का अभाव | 

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से देश भर में इंटरनेट के उपयोग के दौरान आम जन कैसे आवश्यक सावधानी रखें और अगर किसी फ्रॉड का शिकार हुए हों तो कहाँ इसकी शिकायत करें जैसे उपयोगी विषयों पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं | इस पहल के अंतर्गत फेडरेशन ऑफ कम्युनिटी रेडियो स्टेशन्स, नई दिल्ली के द्वारा स्वास्थ्य विहार, दिल्ली स्थित सुख शांति भवन, ब्रह्माकुमारीज राजयोग केंद्र में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ | 
जहां आर.जे. रमेश खड़े ने कार्यशाला में शामिल सभी प्रतिभागियों को मोबाईल इस्तेमाल और उससे संबंधित हो रहे फ़्राड से कैसे बचें इस पर जानकारी प्रदान की और कैसे आवश्यकता होने पर इंटरनेट उपभोक्ता ट्राई के पास अपनी  शिकायत दर्ज कर सकते हैं, यह बताया | उन्होंने सभी प्रतिभागीयों से विषय से संबंधित सवाल सुने और उनका जवाब भी दिया | 
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विहार ब्रह्माकुमारीज राजयोग केंद्र की संचालिका बी.के. उर्मिला दीदी ने अपने संबोधन में सभी से इंटरनेट इस्तेमाल के दौरान संयम ही सबसे बड़ा बचाव है ऐसा बताया | स्थानीय एडवोकेट अजय बिलटोरिया जी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा की यह बहुत ही समय उपयोगी और आवश्यक विषय है, ऐसे कार्यक्रम नियमित होते रहे तो लोगों में जागृति आएगी और आम जनता फ्रॉड से बचे रहेगी |
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समुदाय ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान, फेडरेशन ऑफ कम्युनिटी रेडियो स्टेशन्स और ट्राई का धन्यवाद किया | 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें