सतना : गीता जयंती सम्मेलन आयोजित किया गया

0
165

सतना,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कृष्णा नगर सेवा केंद्र में गीता जयंती सम्मेलन मनाया गया ।
इसमें गीता के श्लोक के साथ  चर्चाएं की गई  परमात्मा का संदेश कैसे गीता भागवत में उसका रूपांतरण कर बताया गया है कि इस मनुष्य जीवन का आधार  गीता सार है।
आए हुए विशेष अतिथियों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित हो कर अपनी- अपनी मत गीता के श्लोकों के द्वारा बताया।
सभी के उद्बोधन सुनने के पश्चात संस्था के मुख्य संचालिका आदरणीय वरिष्ठ राजयोगिनी डॉ रानी दीदी जी ने बताया कि परमपिता परमात्मा द्वारा ही सच्ची गीता सुनाई गई और साथ ही गीता में जितने भी श्लोक हैं उनका आध्यात्मिक रीति से विश्लेषण कर सभी को गीता का महत्व बताया गया मनुष्य जीवन का आधार ही गीता सार है ।
इस कार्यक्रम में सभी भाई बहनों ने भाग लिया और गीता के बारे में अपनी अपनी राय दी। गीता जयंती सम्मेलन मनाने के उपलक्ष में  सभी ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी।




कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें