ब्रह्माकुमारीज के प्रभु उपवन भवन ( संतघाट ) बेतिया सेवाकेंद्र में हुआ कार्यक्रम
बेतिया, बिहार : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओम शांति नगर, संत घाट, बेतिया में संचालित प्रभु उपवन भवन में ईश्वरीय सेवा केंद्र का वार्षिक समारोह का बड़े आत्मिक भाव एवं हर्ष उल्लास के साथ स्नेह मिलन के रुप में मनाया गया। इस विद्यालय की मुख्य संचालिका बी.के. अंजना दीदी जी ने इस स्नेह मिलन में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज की प्रधानाध्यापिका डॉ सुधा भारती जी के साथ सभी भाई बहनों का स्वागत करते, सभी को बधाइयां देते एवं आध्यात्मिकता की दृष्टि से देखते हुए, उन्होंने यह बताया कि हम जो भी कर्म करते हैं उसका रिटर्न हमें अवश्य मिलता है। चाहे वह हमें जल्दी ही क्यों न मिले, या फिर कुछ समय के बाद ही क्यों न मिले, लेकिन मिलता अवश्य है अर्थात अगर हम अच्छा कर्म करते हैं तो उसका परिणाम अच्छा ही मिलता है और बुरा कर्म करते हैं तो उसका परिणाम बुरा ही मिलता है, यह विद्यालय हमें अच्छाई एवं बुराई दोनों की समझ प्रदान करती है। इस विद्यालय के द्वारा हमें अपनी वास्तविकता को जानने का मौका मिलता है कि हम कौन हैं? हमारा कौन है? और हमारा कर्तव्य क्या है? अगर हम इस बात को जान लेते हैं, तो हमारे जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और प्रेम बना रहेगा । इसके पश्चात् मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर सुधा भारती जी ने सभी को बधाईयां देते हुए कहा कि एक संपन्न राष्ट्र और विकासशील देश एवं जनमानस की नैतिक उत्थान बिना आध्यात्मिकता के संभव नहीं है। आध्यात्मिकता हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। समाज में हमारी एक अनोखी पहचान बनाने की कला सिखाती है, जो हम किसी भी पुस्तक से पढ़कर सिख तो लेते हैं, लेकिन अपने जीवन में कैसे लाना है यह नहीं जानते, लेकिन अध्यात्मिकता हमें उस कला को सिखाती है, जो कोई मनुष्य हमें सिखा नहीं सकता, वह परमात्मा अध्यात्मिकता की दृष्टि से हमें बताते हैं, जो सर्व आत्माओं के पिता है, जिनको हम इधर-उधर ढूंढ रहे हैं, वह परमात्मा हमें बताते हैं। इसके बाद मुख्य अतिथि सुरेश भाई(SBI Branch Manager), शंभू भाई (Agriculture Officer), रमन गुप्ता (RSS), अमित लोहिया (व्यापारी वर्ग से), जैकी श्रॉफ, विनोद जयसवाल, अनिता जयसवालएवं सभी भाई बहनों ने मिलकर दीप प्रज्वलित एवं केक काटकर मधुर गीत गाकर इस कार्यक्रम को खुशी पूर्वक मनाया गया।