हांसी : गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम

0
213

हांसी,हरियाणा: गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारीज के हांसी सेंटर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि मनोयोग साधना केंद्र, हांसी के संचालक महंत श्री सागर नाथ जी ने अपने प्रवचनों से लाभान्वित किया और व्यवहारिक जीवन में गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गीता पूर्ण न्याय पर आधारित शास्त्र है | सोनीपत रिट्रीट सेंटर प्रभारी बी.के. लक्ष्मी बहन ने अपने उद्बोधन में गीता ज्ञान का महत्व बताते हुए कहा-  गीता ज्ञान की अनमोल निधि है, जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पूर्णतया प्रासंगिक है | निराश और हताश मानव का मनोबल बढ़ाकर सही मार्गदर्शन गीता के भगवान के द्वारा वर्तमान समय दिया जा रहा है | कार्यक्रम में हांसी की जुडिशल मैजिस्ट्रेट ज्योति यादव और एस.डी. महिला महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर गीता दहिया ने लोगों को गीता के उपदेशों को आचरण में लाने के लिए प्रेरित किया | बच्चों के द्वारा भी गीत,  नृत्य, डायलॉग आदि के द्वारा गीता ज्ञान का संदेश दिया गया | कार्यक्रम का सफल संचालन रिटायर्ड प्रोफेसर रेनू खुराना ने किया | इस अवसर पर बीके सुनीता, बीके रेनू, बीके कमलेश सहित अनेक भाई- बहनों ने भाग लिया |


कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें