फरीदाबाद,हरियाणा: आईएमटी इंडस्ट्रियल एक्सपो 10 11 और 12 दिसंबर को आयोजित किया गया जिसमें नामी-गिरामी इंडस्ट्रीज ने भाग लिया। इसमें ब्रम्हाकुमारी एन आई टी सेवाकेंद्र की ओर से बिजनेस इंडस्ट्री विंग का स्टॉल भी लगाया गया जिसमें उद्यमियों को अवगत कराया गया कि बिजनेस इंडस्ट्री विंग कंपनियों में कर्मचारियों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रदान करता है जैसे स्ट्रेस मैनेजमेंट ,टाइम मैनेजमेंट ,हारमोनी इन रिलेशनशिप ,टीम बिल्डिंग ,लीडरशिप ट्रेट्स इत्यादि उद्यमियों को यह भी बताया गया कि वर्तमान समय में इंडस्ट्रीज में नकारात्मकता का माहौल बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से कर्मचारियों में तनाव का स्तर अत्यधिक रहता है इससे उद्योगों की कार्य क्षमता पर असर पड़ता है। जब कर्मचारियों को राजयोग अभ्यास एवं तनाव प्रबंधन के कार्यक्रम कराए जाएंगे तो उनका मन शक्तिशाली एवं सकारात्मक होगा जिसकी वजह से एक सकारात्मक वातावरण चारों ओर फैलेगा। और फल स्वरूप उद्योगों की उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी।उद्यमियों ने अपने कार्यस्थल पर ऐसी ट्रेनिंग कराने में अत्यधिक रूचि दिखाई और कहा कि इस तरीके के तनाव मुक्ति कार्यक्रमों की उद्योगों में बहुत आवश्यकता है।Business industry wingके स्टॉल के तहत सैकड़ों लोगों को विंग गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर फरीदाबाद : आईएमटी इंडस्ट्रियल एक्सपो 10 11 और 12 दिसंबर को आयोजित...