रीवा: कला और संस्कृति का कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
204

रीवा, मध्य प्रदेश। करुणा एवं दया वर्ष के तत्वावधान में कला संस्कृति प्रभाग रीवा के द्वारा गुरु आश्रम प्रपन्नाचार्य जी के सानिध्य में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जगद्गुरु श्री 1008 प्रपन्नाचार्य स्वामी गरुण महाराज जी , राष्ट्रभक्त समाज सेविका एवं कवियत्री  बहन रसना द्विवेदी , विंध्य क्षेत्र रीवा के लोकप्रिय गायक नीलेश श्रीवास्तव, कोरियोग्राफर शिव कुशवाहा, आकाशवाणी रीवा की उद्धाघोषिका एवं गायिका बिंदु ओझा एवं अन्य विशिष्ट कलाकार तथा ईश्वरी विश्वविद्यालय के क्षेत्र संचालिका एवं कला संस्कृत प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर राजयोगिनी बीके निर्मला जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने में प्रबंधक मणि शंकर ओझा, प्रबंधक सिखा चिकटे, प्रबंधक उपमा वर्मा ,एसडीओ सी पी मालवीय, मोनिका मालवी, ऋषि मालवी, एवं प्राचार्य बीके दीपक तिवारी , प्राचार्य शैल तिवारी,सहित 200 से अधिक ब्रम्हाकुमारीज के वत्स एवं जनमानस उपस्थित रहे ।इस अवसर पर बीके निलेश बीके बिंदु एवं बीके सुश्री रसना द्विवेदी ने एक से बढ़कर एक सामाजिक सांस्कृतिक ,बेटी बचाओ एवं जन जागरण के गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर आचार्य स्वामी गरूण महाराज जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान ही एक ऐसा संस्थान है जो मानव को चरित्रवान और श्रेष्ठचारी बना सकता है वहां जोड़ने से मनुष्य संस्कारी और समाज को शांति सुख और मानव कल्याण की बातें, विश्व कल्याण की बातें सिखाने में कामयाब होता है अतः इस संस्थान से  सभी जुड़े। अंत में आशीर्वचन राजयोगिनी बीके निर्मला जी ने दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें