पानीपत: प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 146 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय किसान सम्मान समारोह संपन्न

0
155

पानीपत,हरियाणा: प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 146 वीं जयंती के अवसर पर ज्ञान मानसरोवर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम  में राष्ट्रीय किसान  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय किसान सम्मान समारोह का शुभारंभ मंच पर उपस्थित वक्ता गण एवं किसान भाइयों  ने मिलकर दीप प्रज्वलन से किया। इस कार्यक्रम में लगभग 700 से अधिक बी.के. किसान भाइयों एवं बी.के. किसान बहनों ने भाग लिया।  

इस सम्मान समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए भ्राता संजय राघव, माहसचिव भारतीय किसान यूनियन, दिल्ली प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप  में पधारे। राजयोगिनी राजकुमारी, इंचार्ज मजलिस पार्क, दिल्ली एवं राजयोगी जय प्रकाश भाई, इंचार्ज सत्कार भवन, दिल्ली  से माननीय वक्तागण के रूप  में पधारें।        

भ्राता संजय राघव, माहसचिव भारतीय  किसान यूनियन, दिल्ली प्रदेश ने  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि जो ऐसे मौके पर इस कार्यक्रम में शामिल हुआ हूँ। मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है जो किसानों का इस तरह से सम्मान होते हुए।  राजयोगिनी राजकुमारी, इंचार्ज मजलिस पार्क, दिल्ली ने ब्रह्मा बाबा के जीवन  चरित्रों पर प्रकाश डाला। ब्रह्मा बाबा का जीवन महान था जो शिवा बाबा ने उनका रथ चुना।  राजयोगी जय प्रकाश भाई, इंचार्ज सत्कार भवन, दिल्ली   ने भी किसान भाइयों एवं बहनों  को उमंग दिलाया कि आप सब योगी तपस्वी भाई बहनें यौगिक खेती करके राष्ट्र के सामने एक अनूठा उदाहरण बन सकते हो।               
ज्ञान मानसरोवर, निदेशक बीके भारत भूषण ने कहा कि आज आपके सामने जिन किसानों का सम्मान हो रहा है यह किसान मानसिक रूप से सशक्त है क्योकि यह किसान रोज राजयोग का अभ्यास करते है और अपने  खेत में फसल को शुभ मनसा वायब्रेशन देते है। साथ साथ ब्रह्मा बाबा की विशेषता बताते हुए कहा कि 10 लाख भाई बहनों के जीवन को उच्च और महान  बनाने के निमित्त पिता श्री ब्रह्मा बाबा का आदर्श मई जीवन था।    

राजयोगिनी  सरला दीदी, सर्कल इंचार्ज, पानीपत  ने कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का शब्दों के माध्यम से आभार व्यक्त किया और सभी के प्रति  शुभकामना  रखने की प्रेरणा भी दी। बीके राज दीदी, प्रभारी शामली  ने भी शुभकामनाएं दी।  मंच का कुशल संचालन बी.के. माधुरी बहन, भिलाई ने किया  

कार्यक्रम में सभी किसान  भाइयों एवं बहनों को पटके  एवं ताज पहनाकर सम्मानित किया गया और ईश्वरीय सौगात भेंट भी दी गयी ।
Caption: प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 146 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय किसान  सम्मान समारोह  दीप प्रज्वलन करते हुए भ्राता संजय राघव, महासचिव भारतीय  किसान यूनियन, दिल्ली प्रदेश, राजयोगिनी राजकुमारी, इंचार्ज मजलिस पार्क, दिल्ली,राजयोगी  प्रकाश भाई, इंचार्ज सत्कार भवन, दिल्ली, राजयोगिनी  सरला दीदी, सर्कल इंचार्ज, पानीपत, ज्ञान मानसरोवर, निदेशक बी.के भारत भूषण,बीके राज दीदी, प्रभारी शामली एवं अन्य।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें