आबू रोड: महान आत्मा बी के भूपाल भाईजी को भावभीनी श्रद्धांजलि

0
244

आबू रोड, राजस्थान। बापदादा व दीदी दादी के अति लाडले, यज्ञ के वफादार, सर्व के स्नेही, तलहटी शान्तिवन के स्थापना के निमित्त तथा प्रबन्धक, दिनरात बाबा की सेवाओं को, यज्ञ को विस्तार रूप देने वा सदा उसी चिंतन में रह उसकी सम्भाल करने वाले हम सबके अति प्रिय भूपाल भाई, जो मूलत: मेरठ (यू.पी.) से थे। आप लगभग 51 वर्षो से समार्पित रूप से अथक बन मधुबन बेहद यज्ञ में अनेकानेक सेवाएं देते रहे। शान्तिवन, मनमोहिनी परिसर, सोलर पार्क, मानसरोवर तथा बघेरी आदि के स्थानों को खरीदने आदि में आपका पूरा योगदान था। मुख्यालय के समीप राजस्थान के अनेक सेवाकेन्द्रों के निर्माण में भी आपने पूरा सहयोग दिया। कुछ समय से आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं था।

       आप अनेक आत्माओं की दुआयें लेते हुए आज दिनांक 20 दिसम्बर 2022 को सवेरे 9.00 बजे, ट्रामा सेन्टर में अपना पुराना शरीर छोड़ बापदादा की गोद में चले गये। आज सायं उन्हें स्नेह श्रंधाजलि अर्पित करने के लिए उनके पार्थिव शरीर को शान्तिवन के कांफ्रेंस हाल में सायं 8.00 बजे रखा जायेगा। कल सवेरे 9.00 बजे शान्तिवन, आनंद सरोवर, मनमोहिनी आदि स्थानों की परिक्रमा के पश्चात, ज्ञान सरोवर, मधुबन के चारों धामों की यात्रा कराने के पश्चात नदी के पास बने मुक्तिधाम में दोपहर 3.00 बजे तक उन्हें अन्तिम विदाई दी जायेगी। सायं 6.00 बजे उनके निमित्त भोग लगाया जायेगा। ऐसी अथक सेवाधारी यज्ञ की वफादार ईमानदार आत्मा को पूरा ब्राह्मण परिवार अपनी स्नेह भावांजलि अर्पित करता है।  

आदरणीय भूपाल भाई जी को श्रद्धांजलि

एवं अंतिम संस्कार

दिनांक : 20-12-2022 मंगलवार समय सुबह 09 बजे अपना पुराना शरीर त्याग कर बाबा की गोद ली

दिनांक : 20-12-2022 (मंगलवार)

रात्रि 8 बजे                              – ट्रॉमा सेंटर से कांफ्रेंस हॉल में ले करके आयेंगे

रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक  – कांफ्रेंस हॉल में अखंड योग एवं सभी निवासी श्रद्धांजलि देंगे

दिनांक : 21-12-2022 (बुधवार)

सुबह 08 से 09 बजे – कांफ्रेंस हॉल में सभी सीनियर्स श्रद्धांजलि देंगे

सुबह 09 बजे        – शान्तिवन, आनंद सरोवर, मनमोहिनी वन की परिक्रमा

सुबह 11 बजे        – ज्ञान सरोवर की परिक्रमा एवं सभी निवासी श्रद्धांजलि देंगे

सुबह 11.30 बजे   – ग्लोबल हॉस्पिटल की परिक्रमा एवं सभी निवासी श्रद्धांजलि देंगे

दोपहर 12 बजे      – पांडव भवन में चार धाम की परिक्रमा एवं सभी निवासी श्रद्धांजलि देंगे

दोपहर 12.30 बजे – म्यूज़ियम की परिक्रमा एवं सभी निवासी श्रध्धांजलि देंगे

दोपहर 02 बजे      – मानसरोवर की परिक्रमा एवं सभी निवासी श्रद्धांजलि देंगे

दोपहर 03 बजे      – मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार

शाम 06 बजे        – कॉन्फ्रेंस हॉल में भोग लगाया जाएगा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें