कादमा: 35 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर मानवता की सेवा की

0
174

कादमा (हरियाणा): श्रेष्ठ व शुद्ध संकल्प से किया गया रक्तदान जरूरतमंद को शांति व शक्ति प्रदान करेगा यह उद्गार मॉडल जिला बनाओ संगठन एवं किसान क्लब तिवाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। उन्होंने रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा की रक्त का कोई विकल्प नहीं है यह किसी भी प्रयोगशाला में तैयार नहीं हो सकता रक्त किसी जरूरतमंद को जीवन देने का कार्य करता है यह बहुत ही श्रेष्ठ ओर नेक काम है मानवता के हित में हमें रक्तदान करते रहना चाहिए। कैंप का उद्घाटन ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन, सरपंच अनिल कुमार, पुस्तकालय प्रबंधक राजवीर सिंह, नित्यानंद, किसान क्लब अध्यक्ष सतपाल सचिव अशोक कुमार मॉडल जिला बनाओ संगठन युवा विंग के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल साहू , पवन पंघाल आदि ने रिबन काटकर किया। रक्तदान शिविर संयोजक एडवोकेट अनिल साहू व मास्टर सुनील कुमार ने बताया कि शिविर में 35 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर मानवता की सेवा की। सरपंच अनिल कुमार ने स्वयं रक्तदान कर कहा कि रक्तदान महादान है इससे बढ़कर दान कोई नहीं है जिसे हम किसी दूसरे अनजान को जान दे सकते हैं। मांगेराम ने 52 बार तो लीलाराम ने 41 बार रक्तदान किया मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें