– ब्रह्मा कुमारी के मेडिकल विंग ने कोविड वॉरियर को किया सम्मानित।
-दो सौ से अधिक चिकित्सक व स्वाथ्यकर्मी को सिविल सर्जन ने दिया प्रशस्तिपत्र।
सीतामढ़ी, बिहार। ब्रह्मा कुमारी संस्था के मेडिकल विंग राजयोग एडुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन ने रविवार को नगर स्थित निर्मला उत्सव पैलेस में करीब दो सौ से अधिक कोविड वॉरियर को सम्मानित किया।जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के चिकित्सक,स्वाथ्यकर्मी व मीडिया कर्मी शामिल है।कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक गायत्री देवी,विधान पार्षद रेखा कुमारी,सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र लाल,कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव व संस्था के वंदना बहन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।सीएस ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी बहनों का हमारे प्रति उत्साह वर्धन करना हमे इस कोरोना की लड़ाई में उमंग देता है व हमारा आत्म विश्वास बढ़ता है।संस्था का भी अविस्मरणीय योगदान है जो सारे विश्व को इस महामारी से लड़ने के लिए शांति के प्रकम्पन चारों ओर फैला रहे हैं।डॉ रविन्द्र यादव ने कहा कि कोरोना काल मे अवार्ड के हकदार जिला प्रशासन,मीडिया कर्मी व आम जनता है।जिसने धैर्य का परिचय दिया।राजयोग प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी वंदना बहन ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए सम्पूर्ण भारत मे लॉक डाउन होने पर लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे थे।वहीं चिकित्सक,स्वास्थ्य कर्मी,आशा वर्कर व मीडिया कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने दायित्यों व सेवा भाव का निर्वहन कर रहे थे।विधायक व विधान पार्षद गायत्री देवी व रेखा कुमारी ने कोविड वॉरियर को सम्मानित करने के लिए संस्था की तारीफ की।सीएस ने चिकित्सको को संस्था द्वारा जारी सर्टिफिकेट , शॉल,धार्मिक पुस्तकें देकर सम्मानित किया।मौके पर डॉ टी एन सिंह,डॉ एस एन मिश्रा, डॉ के एन गुप्ता,डॉ संजय कुमार वर्मा,डॉ मधु सिंह,डॉ लता गुप्ता,डॉ कुमकुम ,डॉ रेणु चटर्जी सहित दर्जनों चिकित्सक,स्वाथ्यकर्मी व मीडिया कर्मी मौजूद थेl।