मुख पृष्ठसमाचारवार्षिक अभियान का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया

वार्षिक अभियान का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया

दया एवम् करुणा के लिए आध्यात्मिक  सशक्तिकरण वार्षिक अभियान का दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया शुभारंभ

लाल बगीचा वार्ड  में माताओं के साथ मनाया  गया अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस 

स्वर्णिम भारत की पुन: स्थापना के लिए भराए गए सभी से संकल्प पत्र

प्रेरणा देने के लिए  जिन्हे सिर्फ १ या २ बेटियां हैं ऐसी बालिकाओं का जीवन बनाने वाली माताओं का किया गया सम्मान ।

धमतरी,छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर परियोजना के अंतर्गत  भाई बहनों की उपस्थिति में 2022-23 वर्ष भर चलने वाली दया एवम् करुणा के लिए आध्यातमिक सशक्तिकरण वार्षिक अभियान का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। एवम् लाल बगीचा वार्ड  में जाकर अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के उपलक्ष में माताओं के आध्यात्मिक सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित थी अलग अलग समाजों की सक्रिय महिलाए माननीय बहन सुनंदाजी,बहन मीना डडसेना जी,बहन शिवानी जी,बहन मीरा सेन जी,बहन नंदा कामड़े जी,बहन सुरेखा सहारेजी,अध्यक्ष,बौद्ध समाज महिला प्रभाग,राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी एवम् प्राजक्ता बहनजी।सभी से प्रतिज्ञा करवाकर प्रतिज्ञा पत्र भरवाया गया। जिन्हे सिर्फ 1 या 2 बेटियां हैं ऐसी माताओं का सम्मान किया गया और ये माताएं अपनी बेटियों को बहुत अच्छी शिक्षा दे रही है,ऊंचे स्कूल में पढ़ा रही है जो की सभी के लिए प्रेरणादाई है।जिसमे खासकर किरण ठाकुर,खिलेंद्री साहू,सोनिया ध्रुव समेत अनेक माताओं का सम्मान किया गया।अपने मुख्य वक्तव्य में सरिता दीदी ने कहा भारतीय संस्कृति में शुरू से ही माताएं बहनें सम्मानित रही है।कालांतर में समाज की बिगड़ी व्यवस्था के कारण माताएं बहनें प्रताड़ित होती रही है।कलियुग के अंत में विश्व परिवर्तन की महान घड़ी में स्वयं निराकार परमात्मा शिवबाबा आकर माताओं बहनों के ऊपर विश्व परिवर्तन की जिम्मेवारी का कलश देकर सम्मान बढ़ाते हैं।माताओं के आगे बढ़ाने में भाईयों की बहुत बड़ी भूमिका है।कार्यक्रम के अंत में सभी से संकल्प पत्र भरवाया गया।मयूर भाई ने माताओं के सम्मान में सुंदर गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मा कुमार शाम भाई ने किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments